यूनिवर्सिटी में अब साल में दो बार होंगे एडमिशन, यूजीसी ने किया ऐलान

अब स्टूडेंट के पास साल में दो बार कॉलेज में एडमिशन लेने का मौका होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी हायर एजुकेशन सिस्टम में अहम बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के बाद स्टूडेंट के पास दो बार एडमिशन लेने की अनुमति होगी।

Advertisment
author-image
Ravi Kant Dixit
New Update
SANDEEP 2024 Copy of STYLESHEET THESOOTR - 2024-12-05T220723.130
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली. अगर आप इस साल 12वीं में हैं और अगले साल कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। कई बार ऐसा होता है कि 12वीं के बाद स्टूडेंट कंफ्यूज हो जाते हैं कि वे कॉलेज में एडमिशन लें या फिर 1-2 साल का गैप लेकर किसी एग्जाम की तैयारी करें, उसके बाद फिर आगे का फ्यूचर तय करें, लेकिन अक्सर साल के बीच में छात्र को ये ख्याल आता है कि उससे तो बड़ी गलती हो गई है, कॉलेज में एडमिशन न लेकर...तो अगर आप भी 12वीं के स्टूडेंट हैं या फिर आपके घर में कोई 12वीं का स्टूडेंट है तो उसे ये खबर जरूर पढ़ना चाहिए। 


दरअसल, अब स्टूडेंट के पास साल में दो बार कॉलेज में एडमिशन लेने का मौका होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी हायर एजुकेशन सिस्टम में अहम बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के बाद स्टूडेंट के पास विश्वविद्यालयों में दो बार एडमिशन लेने की अनुमति होगी। यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर जगदीश कुमार ने बताया कि इस बदलाव का उद्देश्य भारतीय विश्वविद्यालयों को अंतर्राष्ट्रीय सिस्टम के साथ जोड़ना और उसे लचीला बनाना है। 

साल में दो बार एडमिशन कब-कब?

फिलहाल भारतीय हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट जुलाई और अगस्त में शुरू होने और मई जून में समाप्त होने वाले शैक्षणिक सत्र के नियम का पालन करते हैं। साल में सिर्फ एक बार एडमिशन की प्रक्रिया होती है। नई नीति के तहत जनवरी-फरवरी में भी कॉलेज में एडमिशन होंगे। उसके बाद जुलाई अगस्त में भी एडमिशन होंगे। 

यूजीसी चेयरमैन ने कहा...

यूजीसी चेयरमैन के मुताबिक ये कदम उन छात्रों के लिए उठाया गया है जो बोर्ड एग्जाम रिजल्ट में देरी, स्वास्थ्य समस्याओं या व्यक्तिगत कारणों से एडमिशन लेने से चूक जाते हैं। अब साल में दो बार एडमिशन देने के लिए कॉलेज संस्थानों को अपने नियमों में बदलाव करना होगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय भारतीय हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी यूजीसी UGC नेशनल हिंदी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज