मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से एक बड़ी खबर आई है। यहां क्रिकेट खेलते समय एक लड़के की अचानक मौत हो गई। युवक की मौत के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं डॉक्टरों ने इस मौत के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।
ग्राउंड पर ही हो चुकी थी मौत
बता दें कि यह घटना आगर मालवा जिले से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित सुसनेर की बताई जा रही है। यहां क्रिकेट खेलते समय अचानक एक लड़के की मौत हो गई, जिसका नाम माखन सिंह है। वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और वह खेलते-खेलते जमीन पर गिर पड़ा। यह देख उसके साथ खेल रहे सभी लड़के उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। माखन को देखने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत ग्राउंड पर ही हो चुकी थी।
मामले की जांच जारी
इस पूरी घटना पर सुसनेर थाना प्रभारी केसर राजपूत ने बताया कि माखन सिंह नाम का लड़का क्रिकेट खेलते समय बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
मौत की क्या हो सकती है वजह?
माखन के शव का पोस्टमार्टम करने वाले पैनल में से एक डॉक्टर ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो सकती है। सिर पर कोई चोट नहीं दिख रही थी और शरीर पर भी कोई चोट के निशान नहीं थे। खबरों की मानें तो लड़का अपने मामा के घर पर रहता था।
इंदौर-दिल्ली में कुछ ऐसा ही मामला
बता दें कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले ही इंदौर के छप्पन दुकान इलाके में 32 वर्षीय इंजीनियर अर्पित पांचाल की साइलेंट अटैक से मौत हो गई थी। बीते दिन ही दिल्ली के शाहदरा इलाके में रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक कलाकार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक