/sootr/media/media_files/2025/03/27/xGZ8zdz5rnJwrRRElWt4.jpeg)
The sootr
MP News : इंदौर के कृषि महाविद्यालय में बुधवार को छात्रों ने डीन के खिलाफ दिनभर प्रदर्शन किया, इसी सिलसिले में छात्र गुरुवार सुबह 11 बजे कृषि महाविद्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकालने वाले थे। लेकिन प्रदर्शन से पहले ही नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवाययू) के संयोजक राधे जाट पर गंभीर धाराओ में केस हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Agriculture College : इंदौर कृषि महाविद्यालय के डीन ने की छात्राओं से बदतमीजी, बोले- मसल दूंगा सबको
इन धाराओं में हुआ केस
उन पर शासकीय काम में बाधा डालने को लेकर तिलक नगर थाने पर धारा 126 (2),132 बीएनएस 2023 में केस दर्ज कर किया गया है। प्रदर्शन के राधे जाट पर किए गए केस से स्टूडेंट्स के बीच भी हलचल मची हुई है।
ये खबर भी पढ़ें : MP में समावेशी शिक्षा से संवरता कल | सभी universities में Agriculture Science की पढ़ाई कराई जाएगी
इन प्रोफेसर्स ने किया केस दर्ज
प्रयोगशाला परिचारक के पद पर पदस्थ सुनील सिसोदिया ने आवेदन प्रस्तुत किया कि, दिनांक 26.03.2025 को दोपहर करीब 12.00 बजे बाहरी छात्र राधे जाट के द्वारा महाविद्यालय के मुख्य रास्ते पर जाम लगाकर महाविद्यालय के कर्मचारी एवं अधिकारियों (डॉक्टर सुनील नरबरिया एवं डॉक्टर एन के गुप्ता) एवं महाविद्यालय के सुरक्षा गार्ड सुरेश कश्यप को रोका गया एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई।
ये खबर भी पढ़ें : India's Top Engineering Colleges: यहां मिलेगा जेईई मेन के बिना बीटेक में एडमिशन
कौन हैं राधे जाट
यही राधे जाट हैं जिन्होंने दिसंबर माह में पीएससी के उम्मीदवारों के साथ पीएससी के बाहर चार दिन तक लंबा संघर्ष और आंदोलन किया था और इसके बाद इन्हें शासन प्रशासन के जिम्मेदारों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करवाई गई थी, लेकिन बाद में कुछ नहीं हुआ। उल्टा कई थानों में उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में नोटिस हो गए और केस दर्ज हो गए जिसके चलते उन्हें जेल भी भेज दिया गया। इतना ही नहीं बल्कि बाउंड ओवर की कार्रवाई के लिए भी कई नोटिस दिए गए।
ये खबर भी पढ़ें : DAVV Indore को हुआ 247 करोड़ का घाटा, फीस बढ़ाकर स्टूडेंट्स से करेगा वसूली
डीन बोले - तिलक नगर थाने में किया केस दर्ज
'द सूत्र' से चर्चा करते हुए डीन भरत सिंह ने बताया राधे जाट व उनके अन्य साथियों ने उस वक्त महिला शिक्षकों से बदतमीजी की, जब वे कॉलेज में पढ़ा रही थीं और गाली-गलौच करके क्लास के बाहर भगा दिया और काफी चिल्लाने लगे और धमकियां देने लगे। इसलिए जब इस मामले और रैगिंग के मामले को दबाने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई इसलिए हमने तिलक नगर थाने पर इनकी शिकायत कर दी ताकि पूरा मामला पारदर्शी हो सके और इन्हीं सभी मामलों को दबाने के लिए ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking : डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित 11 अफसरों के ट्रांसफर
ये है पूरा मामला :
छात्रों ने कहा डीन से कॉलेज की छात्राएं असुरक्षित
कॉलेज के छात्रों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन में की वजह कॉलेज के डीन भरत सिंह पर छात्राओं से बदतमीजी करने जैसे अनेक आरोप हैं। छात्रों क कहना है डीन से महिला प्रोफेसर भी सुरक्षित नहीं है। सभी ने कहा जब से प्रोफेसर भरत सिंह डीन बने हैं तब से कॉलेज का माहौल खराब हो गया है। यह जब डीन नहीं थे उस समय भी एक महिला प्रोफेसर ने उनके साथ बदतमीजी का आरोप लगाया था उस बात को लेकर हमने वीसी को शिकायत की थी तब से लेकर यह हमसें रंजिश पाले हुए हैं और हमको डराते धमकाते हैं जब हम हॉस्टल की समस्या को लेकर उनके पास जाते हैं तो यह हमसे बदतमीजी करते हैं और डीन हमें धमकी देते हैं और कहते है - मेरी पहुंच ऊपर तक है, डीन तो मैं केवल टाइम पास के लिए बना हूं अभी कुछ साल बाद सीधे राजनीति में आऊंगा तुम जैसे कई लोगों को मैं मसल चूका, मुझसे टकराओगे तो तुमको भी मसल दूंगा।