AICC प्रतिनिधियों की सूची पर MP कांग्रेस में घमासान, जीतू पटवारी के फैसले का हुआ विरोध

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा घोषित एआईसीसी प्रतिनिधियों की सूची के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। पूर्व सांसद मंदसौर मीनाक्षी नटराजन ने नीमच के नेता को मौका नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mp news jitu patwari
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांग्रेस के अहमदाबाद में 8-9 अप्रैल को होने वाले अधिवेशन से पहले प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा घोषित  AICC प्रतिनिधियों की सूची को लेकर पार्टी के भीतर विरोध के सुर उठने लगे हैं। सूची में कई पुराने प्रतिनिधियों के स्थान पर नए नामों को शामिल किया गया है, जिनमें कुछ बदलाव पार्टी नेताओं को नागवार गुजर रहे हैं। इस बीच पूर्व सांसद ने जीतू पटवारी के फैसले का विरोध जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी आपत्ति जताई है।

पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने किया विरोध

मंदसौर की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन (Meenakshi Natrajan) ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी द्वारा जारी सूची में नीमच जिले से उमराव सिंह गुर्जर की जगह नर्मदापुरम के गौरव रघुवंशी को प्रतिनिधि बनाए जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गौरव से उन्हें व्यक्तिगत आपत्ति नहीं है, लेकिन नीमच से अधिक योग्य नेता मौजूद हैं जिन्हें मौका मिलना चाहिए था। 

Mp news natrajan

नए नाम क्यों जोड़े गए

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने 27 मार्च को AICC प्रतिनिधियों की सूची जारी करते हुए बताया कि कई प्रतिनिधियों की मृत्यु हो चुकी है और कुछ पार्टी छोड़ चुके हैं। इसलिए नए प्रतिनिधियों को शामिल करना जरूरी था। अधिकांश प्रतिनिधि उन्हीं जिलों से लिए गए हैं, जिन जिलों से पूर्व प्रतिनिधि थे।

सुरेश पचौरी और रामनिवास रावत की जगह नए प्रतिनिधि

सूची के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के स्थान पर रायसेन के बजाय शाजापुर से पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत की जगह श्योपुर के बजाय मुरैना से विधायक पंकज उपाध्याय को प्रतिनिधित्व दिया गया है। इन बदलावों ने भी अंदरखाने नाराजगी बढ़ाई है।

बीजेपी प्रवक्ता ने ली चुटकी

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस की आंतरिक खींचतान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि AICC डेलिगेट्स की नई सूची के ‘खेला’ के बाद कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि मीनाक्षी नटराजन का विरोध तो सामने आ गया है, आगे और भी बवाल होना तय है।

यह भी पढ़ें: एमपी में 900 करोड़ का एंबुलेंस घोटाला! कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का सरकार पर आरोप

यह भी पढ़ें: रेप केस में फंसे TI राजकुमार कुंसारिया, पीड़िता बोली- महिला थाने से लेकर DGP तक कर चुकी शिकायत

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी कांग्रेस जीतू पटवारी Meenakshi Natarajan appointed observer Jitu Patwari MP Congress AICC MP News मध्य प्रदेश नीमच