रेप केस में फंसे TI राजकुमार कुंसारिया, पीड़िता बोली- महिला थाने से लेकर DGP तक कर चुकी शिकायत

महिला थाना पुलिस ने झाबुआ जिले में तैनात पुलिस निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। टीआई पर उनकी लिव इन पार्टनर ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

author-image
Rohit Sahu
New Update
ti thangla
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल महिला थाने में झाबुआ जिले के थांदला थाने में पदस्थ टीआई (थाना प्रभारी) राजकुमार कुंसारिया पर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। शिकायत करने वाली महिला एक होटल संचालिका है। महिला 2 साल से शिकायत दर्ज कराने के लिए कोशिश कर रही थी, अब जाकर मामले में FIR हुई है। महिला ने कहा कि टीआई ने 2019 में नशीली दवा देकर उसका शारीरिक शोषण शुरू किया और 2023 तक शादी का झांसा देकर संबंध बनाए।

पहली शिकायत अक्टूबर 2022 में दी गई थी

पीड़िता के अनुसार, उसने अक्टूबर 2022 में पहली बार टीआई कुंसारिया के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन उसकी पहुंच और रसूख के चलते मामला दर्ज नहीं हो सका। उल्टा महिला के खिलाफ ही ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर दिया गया।

FIR के लिए अफसरों के चक्कर लगाए

पीड़िता ने बताया कि उसने भोपाल कमिश्नर, डीसीपी, एसीपी, क्राइम ब्रांच और अयोध्या नगर थाने तक आवेदन दिए, लेकिन एफआईआर नहीं हुई। बाद में डीजीपी कैलाश मकवाना से जनसुनवाई में मिली, तब जाकर एफआईआर दर्ज हुई। डीजीपी के आदेश के बाद अब जाकर महिला थाने में मामला दर्ज हुआ है।

चलती कार में रेप किया ड्राइवर ने दी थी धमकी

महिला ने बताया पुलिस को बताया कि टीआई ने चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद टीआई के ड्राइवर ने धमकी दी और बोला-सर, मैं ठिकाने लगा दूंगा। महिला ने दावा किया कि 16 अक्टूबर 2022 को सोहागपुर में ड्यूटी के दौरान टीआई ने उसे बुलाया और कार में जबरदस्ती संबंध बनाए।

थाने में टीआई की बहन ने शिकायत फाड़ी

महिला ने बताया कि शिकायत लिखते समय टीआई की बहन, जो खुद डीसीपी ऑफिस में कार्यरत हैं, वहां पहुंचीं और शिकायत फाड़ दी। उसके बाद से टीआई ने शादी करने की बात कही जिसके बाद 2023 तक उसका शोषण किया। मार्च 2023 को उसने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद से वो लगातार शिकायत दर्ज करा रही थी लेकिन केस दर्ज नहीं हो रहा था। अब जाकर आरोपी टीआई पर केस दर्ज हुआ है। 

कानून सबके लिए समान: महिला थाना प्रभारी

महिला थाने की टीआई अंजना दुबे ने कहा कि समाज की सुरक्षा करने वाला व्यक्ति यदि अपराध करे तो यह गलत संदेश देता है। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। कानून सबके लिए समान है। थांदला थाने में पदस्थ टीआई राजकुमार कुंसारिया पर एफआईआर दर्ज हो गई है और इसकी सूचना विभाग को दे दी गई है। मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: CBI ने भूपेश बघेल पर ठगी और जुआ एक्ट में की FIR , महादेव सट्टा एप केस

अब तक का घटनाक्रम

  • तारीख 23 अगस्त 2019- पहली बार नशीली दवा देकर रेप
  • तारीख अक्टूबर 2022- पहली शिकायत
  • तारीख 17 जनवरी 2024-महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस
  • तारीख 28 मार्च 2025-महिला थाने में FIR दर्ज

यह भी पढ़ें: रीवा गैंगरेप केस पर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 8 दोषियों को उम्रकैद, पति को बंधक बनाकर...

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bhopal News MP Police झाबुआ MP News Madhya Pradesh MP Crime News rape case TI मध्य प्रदेश