CBI ने भूपेश बघेल पर ठगी और जुआ एक्ट में की FIR , महादेव सट्टा एप केस

FIR filed against Bhupesh Baghel in Mahadev Satta App case : छत्तीसगढ़ इस एफआईआर में 21 लोगों के नाम है, जिसमें पहला नाम रवि उप्पल का और आखिरी नाम अज्ञात लोगों का है। सीबीआई ने यह एफआईआर ईडी और ईओडब्ल्यू की चार्जशीट के बेस पर तैयार की है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
FIR filed against Bhupesh Baghel in Mahadev Satta App case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

FIR filed against Bhupesh Baghel in Mahadev Satta App case : सीबीआई ने महादेव सट्टा केस में पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित 21 लोगों पर भ्रष्टाचार, ठगी और जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है, उनमें महादेव सिंडिकेट से जुड़े सदस्य, कारोबारी, पुलिस अधिकारी और राजनेता शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें.... Weather Update : अगले 72 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

सीबीआई ने 18 दिसंबर 2024 को दर्ज की थी FIR

सीबीआई ने यह FIR 18 दिसंबर 2024 को रजिस्टर्ड की थी, लेकिन मंगलवार देर रात से इसकी चर्चा है। मीडिया सीबीआई की एफआईआर लगी है। इस एफआईआर में 21 लोगों के नाम है, जिसमें पहला नाम रवि उप्पल का और आखिरी नाम अज्ञात लोगों का है। सीबीआई ने यह एफआईआर ईडी और ईओडब्ल्यू की चार्जशीट के बेस पर तैयार की है।

ये खबर भी पढ़ें.... मौत से घबराए नक्सली... मोदी से की जान बख्शने की अपील

सीएम विष्णुदेव साय सरकार की सिफारिश पर छत्तीसगढ़ पुलिस की फाइलों में रजिस्टर्ड महादेव सट्‌टा के 12 केसों की जांच सीबीआई अफसर कर रहे हैं। इन केसों की जांच के दौरान सीबीआई के अफसरों को गड़बड़ी मिली और उसके बाद प्रदेश में छापा मार कार्रवाई शुरू की गई।

ये खबर भी पढ़ें.... कांग्रेस की खिसका ग्राउंड,अब जिलाध्यक्षों से रिपोर्ट लेंगे राहुल गांधी

सीबीआई जिन केसों को आधार बनाकर जांच कर रही है, उसमें ईडी और ईओडब्ल्यू पूर्व में जांच कर चुकी है। ईडी इन केसों की जांच के दौरान आरोपियों की संपत्ति अटैच भी कर चुकी है। जिन केसों की जांच में नेता-अफसर-कारोबारियों का सिंडिकेट फंसा है, वे रायपुर के गंज, सिविल लाइन, टिकरापारा, जांजगीर-चांपा, सक्ती और सूरजपुर में रजिस्टर्ड है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने पिछले दिनों ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल, आईपीएस अफसरों सहित 33 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई की थी। 

ये खबर भी पढ़ें.... देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी

 Chhattisgarh Mahadev Satta App | महादेव सट्टा एप | छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप | छत्तीसगढ़ सीबीआई छापा

Bhupesh Baghel Mahadev Satta App case Mahadev Satta App Chhattisgarh Mahadev Satta App महादेव सट्टा एप छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप छत्तीसगढ़ सीबीआई छापा