मौत से घबराए नक्सली... मोदी से की जान बख्शने की अपील

naxals requests modi government : घबराए नक्सलियों ने सरकार से जान बख्शने की अपील की है। पिछले कुछ महिनों से सरकार नक्सली हिंसा के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
naxals requests modi government stop search operation the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

naxals requests modi government : बड़े ऑपरेशन से नक्सलियों में अब डर का महौल है। घबराए नक्सलियों ने सरकार से जान बख्शने की अपील की है। पिछले कुछ महिनों से सरकार नक्सली हिंसा के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे नक्सली दहशत में है। जवानों की कड़ी कार्रवाई को देखते हुए नक्सलियों ने ऑपरेशन रोकने का निवेदन किया है।

ये खबर भी पढ़िए...5 लाख के इनामी सरेंडर नक्सलियों को ढाई एकड़ जमीन देने आ रहे अमित शाह

शाह के आने से पहले झुके नक्सली

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इससे पहले नक्सलियों के शांति वार्ता का प्रस्ताव सामने आया है। नक्सलियों निवेदन करते हुए भारत सरकार से ‘ऑपरेशन कगार’ को रोकने का आग्रह किया गया है। उनका दावा है कि, इस ऑपरेशन के नाम पर आदिवासी समुदायों के खिलाफ काफी हिंसा हुई है। वे सुरक्षा बलों की वापसी और आतंकवाद विरोधी अभियानों को रोकने की मांग करते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : अगले 72 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

नक्सलियों ने शांति वार्ता के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं- 

1. युद्ध विराम और शांति वार्ता की अपील

  • सीपीआई (माओवादी) केंद्रीय समिति ने मध्य भारत में युद्ध को तत्काल रोकने की अपील की है।
  • वे शांति वार्ता को सुगम बनाने के लिए भारत सरकार और सीपीआई (माओवादी) दोनों से बिना शर्त युद्ध विराम की मांग करते हैं।

2. सरकार का माओवादी विरोधी अभियान ('कागर' ऑपरेशन)

  • भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर माओवादी-प्रभावित क्षेत्रों को लक्षित करते हुए 'कागर' नामक एक गहन आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया।
  • इस अभियान के परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर हिंसा, हत्याएं और सामूहिक गिरफ्तारियां हुई हैं।  

ये खबर भी पढ़िए...देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी

 

3. शांति वार्ता के लिए माओवादियों की शर्तें 

  • प्रभावित आदिवासी क्षेत्रों से सुरक्षा बलों की तत्काल वापसी। 
  • नई सैन्य तैनाती का अंत।
  • आतंकवाद विरोधी अभियानों का निलंबन। 

4. सरकार के खिलाफ आरोप 

  • सरकार पर क्रांतिकारी आंदोलनों को दबाने के लिए आदिवासी समुदायों के खिलाफ "नरसंहार युद्ध" छेड़ने का आरोप है। 
  • नागरिक क्षेत्रों में सैन्य बलों के उपयोग को असंवैधानिक बताया जाता है।

5. सीपीआई (माओवादी) ने जनता से समर्थन मांगा

  • माओवादियों ने बुद्धिजीवियों, मानवाधिकार संगठनों, पत्रकारों, छात्रों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं से शांति वार्ता के लिए सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया।
  • वार्ता के लिए गति बनाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने का अनुरोध किया गया।

6. शांति वार्ता के लिए माओवादियों की तत्परता

  • अगर सरकार उनकी पूर्व शर्तों पर सहमत होती है तो वे बातचीत में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करते हैं।
  • सीपीआई (माओवादी) ने कहा कि जैसे ही सरकार सैन्य अभियान बंद करेगी, वे युद्ध विराम की घोषणा करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस की खिसका ग्राउंड,अब जिलाध्यक्षों से रिपोर्ट लेंगे राहुल गांधी

FAQ

नक्सलियों ने मोदी सरकार से किस विषय पर अपील की है?
नक्सलियों ने मोदी सरकार से अपील की है कि "ऑपरेशन कगार" को रोका जाए, क्योंकि इसके नाम पर आदिवासी समुदायों के खिलाफ हिंसा हो रही है। वे सुरक्षा बलों की वापसी और आतंकवाद विरोधी अभियानों को रोकने की मांग कर रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को किस राज्य का दौरा करेंगे और नक्सलियों के शांति वार्ता प्रस्ताव से क्या संकेत मिलते हैं?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इससे पहले नक्सलियों ने शांति वार्ता का प्रस्ताव सामने रखा है, जो उनके द्वारा सरकार से ऑपरेशन रोकने की अपील के संकेत देते हैं।
5 लाख के इनामी नक्सलियों को क्या योजना के तहत लाभ मिल सकता है?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा से पहले, 5 लाख के इनामी नक्सलियों को ढाई एकड़ जमीन देने की योजना बन रही है, जिससे उनका सरेंडर करने की संभावना जताई जा रही है।

CG Naxal News | cg naxal terror | Chhattisgarh Naxal | chhattisgarh naxal area | ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack | chhattisgarh naxal attack news | Chhattisgarh Naxalite | Chhattisgarh Naxalite active | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxalites | Chhattisgarh Naxal Movement | Chhattisgarh Naxal News

नक्सली CG Naxal News cg naxal terror Chhattisgarh Naxal chhattisgarh naxal area ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack chhattisgarh naxal attack news Chhattisgarh Naxalite Chhattisgarh Naxalite active Chhattisgarh Naxalite news Chhattisgarh Naxalites Chhattisgarh Naxal Movement Chhattisgarh Naxal News