/sootr/media/media_files/2025/03/31/KLQaa0aADwucFR9im1FV.jpg)
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने हाल ही में मीडिया के सामने एक बड़ा ऐलान किया है। वे अवैध रेत खनन मामले में लगातार लग रहे आरोपों के बीच सामने आए और साफ तौर पर कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। कंसाना ने अपने बेटे पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर जांच में यह साबित हो गया कि मेरे बेटे ने अवैध रेत खनन किया है, तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा।" इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
मध्य प्रदेश : "जांच करवा लीजिए, मेरा बेटा अवैध रेत में दोषी निकला तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा...." - अवैध रेत खनन मामले में लगातार आरोप-प्रत्यारोप झेल रहे मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना का बड़ा ऐलान#aindlsinghkansana #madhyapradesh #morena #viralvideo #TheSootr |… pic.twitter.com/suTbnbcChh
— TheSootr (@TheSootr) March 31, 2025
अवैध रेत खनन का आरोप
कृषि मंत्री पर आरोप हैं कि उनके बेटे के नाम से एक डंपर अवैध रेत से भरा हुआ पकड़ा गया था। इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने लगातार निशाना साधा और इसे एक बड़े भ्रष्टाचार के रूप में पेश किया। लेकिन मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि यह आरोप राजनीति के चलते लगाए गए हैं और इस पूरे मामले के पीछे एक बड़ी साजिश है।
खबर यह भी...अवैध रेत खनन मामले में सामने आया मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे का नाम, जानें पूरा मामला
उच्च स्तरीय जांच की मांग
मंत्री ने आगे कहा कि वे इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराएंगे और आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा, यह मेरी पार्टी और मुझे बदनाम करने की एक साजिश है। मैं इसकी उच्च स्तरीय जांच कराऊंगा और जो लोग इस साजिश का हिस्सा हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।
मंत्री का खुद पर भरोसा
कृषि मंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाना और उनके परिवार को बदनाम करना, यह सब उनकी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है। ऐंदल सिंह कंसाना ने बताया कि ऐसी घटनाएं उनकी राजनीति में काफी बार हो चुकी हैं। वे बोले, कहीं झगड़ा हुआ तो मुझ पर आरोप लगता है, एक्सीडेंट हो गया तो मुझे जिम्मेदार ठहराया जाता है, और अगर किसी का पेट दर्द हो गया तो मुझे ही जादू-टोना करने का दोषी ठहराया जाता है।
30 साल की राजनीति में संघर्ष
कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने 30 साल के राजनीतिक करियर में कभी इन आरोपों की परवाह नहीं की। उनका मानना है कि यह सब उनके और उनकी पार्टी को बदनाम करने के लिए किया जाता है, लेकिन वे ऐसे आरोपों के सामने कभी नहीं झुके। उन्होंने साफ किया कि उनका ध्यान केवल किसानों की भलाई और प्रदेश के विकास पर है।
खबर यह भी...रेत माफिया पर मंत्री ऐदल कंसाना का अजीबोगरीब बयान, रेत माफिया को बताया पेट माफिया
आरोपों को नकारते हुए आगे बढ़ने की बात
ऐंदल सिंह कंसाना ने कहा कि यह राजनीति का हिस्सा है और वह इससे प्रभावित नहीं होंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा, "मैं ऐसे लोगों को कभी कामयाब नहीं होने दूंगा जो मेरे परिवार और मुझे बदनाम करना चाहते हैं।" मंत्री के इस बयान ने उनके खिलाफ उठ रहे सवालों का सीधा जवाब दिया है और अब देखना यह होगा कि क्या सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई करती है या नहीं।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें