AIIMS भोपाल के डॉक्टर का कमालः स्मार्ट हैंड बैंड से अब हो सकेगी भोजन में बैक्टीरिया की पहचान

एम्स भोपाल के डॉक्टर दानिश जावेद ने एक अनोखा हैंड बैंड विकसित किया है। यह हैंड बैंड भोजन में हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस की पहचान करता है। यह उपकरण स्मार्ट वॉच जैसा दिखता है और इसमें डिप-स्ट्रिंग और गैस सेंसर लगे हैं।

author-image
Manish Kumar
New Update
aiims-bhopal-innovative-handband

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. एम्स भोपाल के आयुष विभाग के डॉक्टर दानिश जावेद ने एक अद्भुत हैंड बैंड विकसित किया है, जो भोजन में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस और अन्य दूषित तत्वों की तुरंत पहचान करने में सक्षम है। इस तकनीकी उपकरण को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय से पेटेंट मिल चुका है, जो इसे एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण के रूप में मान्यता प्रदान करता है।

thesootr

स्मार्ट वॉच की तरह दिखता है हैंड बैंड

यह हैंड बैंड स्मार्ट वॉच की तरह दिखता है, जिसमें डिप-स्ट्रिंग सेंसर और गैस सेंसर लगाए गए हैं। डिप-स्ट्रिंग सेंसर भोजन के संपर्क में आते ही हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस की पहचान करता है, जबकि गैस सेंसर भोजन की गंध का विश्लेषण कर उसके खराब होने की स्थिति का आकलन करता है। यह तकनीक इस्तेमाल करने वाले शख्स को हेल्थ से जुड़े संभावित खतरों के बारे में तुरंत आगाह करती है।

काफी सुविधाजनक है यह हैंड बैंड

हैंड बैंड का डिजाइन पानी में भी काम करने योग्य और कॉम्पैक्ट है, जिससे यह रोजमर्रा के उपयोग में अत्यधिक सुविधाजनक है। इसे हर उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, खासकर वे लोग जो भोजन की स्वच्छता और गुणवत्ता को लेकर सजग रहते हैं।

thesootr links

AIIMS AIIMS Bhopal एमपी न्यूज हिंदी स्मार्ट वॉच एम्स भोपाल bacteria