भोपाल AIIMS में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर, मिलेगी हाई-टेक सुविधाएं

भोपाल एम्स में 295 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर बनेगा। इसमें 300 बेड होंगे और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। मरीजों को हाईब्रिड ओटी, इमरजेंसी वार्ड और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध होगी।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
aiims-largest-trauma-center-mp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल एम्स (AIIMS Bhopal) में प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर (AIIMS Trauma Center) बनने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा हो चुका है। 295 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस सेंटर में 300 बेड की सुविधा होगी। इससे गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।

खबर यह भी- कैंसर के इलाज के लिए भोपाल एम्स में मिलेंगी नई सुविधाएं, जानें टाइमिंग

मरीजों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने बताया कि इस ट्रॉमा सेंटर में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें हाईब्रिड ऑपरेशन थिएटर (Hybrid Operation Theatre), इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) और एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम होगी। इससे दुर्घटना और आपातकालीन मामलों में मरीजों को तत्काल इलाज मिल सकेगा।

खबर यह भी- भोपाल एम्स में शुरू हो रही सिद्ध चिकित्सा सेवा, प्रदेश के लोगों को मिलेगी कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएं

खबर यह भी- हाईटेक भोपाल एम्स : अब रोबोट करेंगे ऑपरेशन, मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधा

मध्य प्रदेश को मिलेगा हाई-टेक ट्रॉमा केयर

भोपाल एम्स का यह हाई-टेक ट्रॉमा सेंटर पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक वरदान साबित होगा। सड़क दुर्घटनाओं और दूसरी आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को जल्द से जल्द इलाज मिल सकेगा। ट्रॉमा सेंटर का निर्माण तेजी से हो रहा है और जल्द ही यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा।  

खबर यह भी-  भोपाल एम्स में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए बनेगा स्पेशल क्लीनिक, मरीजों तक ड्रोन से पहुंचाई जाएंगी दवाई

FAQ

भोपाल एम्स में नया ट्रॉमा सेंटर कब तक तैयार होगा?
ट्रॉमा सेंटर का पहला चरण पूरा हो चुका है और जल्द ही यह पूरी तरह चालू होगा।
इस ट्रॉमा सेंटर में कितने बेड होंगे?
इस ट्रॉमा सेंटर में 300 बेड की सुविधा होगी।
यहां कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?
हाईब्रिड ओटी, इमरजेंसी वार्ड, आधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध होंगे।
यह ट्रॉमा सेंटर किसके लिए फायदेमंद होगा?
सड़क दुर्घटनाओं और गंभीर मरीजों को तत्काल इलाज मिलेगा।
ट्रॉमा सेंटर की कुल लागत कितनी है?
इस ट्रॉमा सेंटर की लागत 295 करोड़ रुपए है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश AIIMS Bhopal हिंदी न्यूज मध्य प्रदेश समाचार ऑपरेशन थिएटर AIIMS Trauma Center