अक्षत बने IFS अधिकारीः बेटे को अफसर बनाने मां ने छोड़ी थी जॉब

मध्यप्रदेश में भोपाल के अक्षत पांडेय आईएफएस अधिकारी बन गए हैं। अक्षत ने मां का सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की, वहीं मां ने भी बेटे का लक्ष्य पूरा करवाने के लिए कॉलेज की टीचिंग जॉब तक छोड़ दी...  

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. अक्षत बने IFS अधिकारीः भोपाल के युवा अक्षत पांडेय ने पहले प्रयास में IFS -2023 में 29वीं रैंक प्राप्त कर अपनी मां ऋतु पांडेय का सपना पूरा किया। श्रीमती पांडेय ने शुरू से ही एक ही लक्ष्य रखा की बेटा बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त करे। इसके लिए उन्होंने स्कूल और बी एड कॉलेज की टीचिंग जॉब को भी छोड़ दिया। 

क्षत शुरू से ही सफलता की सीढ़ी चढ़ता रहा

मां ऋतु पांडेय के परिश्रम का परिणाम रहा कि अक्षत शुरू से ही सफलता की सीढ़ी चढ़ता रहा। उसने एनटीएसई, केवीपीवाय की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही आईआईटी में भी सफलता प्राप्त की। अक्षत ने आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसके बाद कुछ दिन प्राइवेट कंपनी में जॉब करने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी करना शुरू की।

अक्षत ने एफकेट की परीक्षा उतीर्ण करने के साथ ही डीआरडीओ की साइंटिस्ट की परीक्षा भी उतीर्ण की। अक्षत पांडेय के पिता राजेश पांडेय मध्य प्रदेश शासन में सफल जनसंपर्क अधिकारी हैं।

IFS अधिकारी पिता राजेश पांडेय मां ऋतु पांडेय अक्षत पांडेय