मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार 14 अप्रैल को दिल्ली और इंदौर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे इंदौर जिले के डॉ. अंबेडकर नगर (महू) पहुंचकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगे और फिर सीधे महू रवाना होंगे, जहां वे बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद दोपहर में वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक स्थानीय कार्यक्रम से जुड़ेंगे और पुनः दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
महू पहुंचेंगे सीएम मोहन यादव
14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर नगर (महू) स्थित जन्मस्थली स्मारक परिसर में डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर अंबेडकर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सीएम मोहन यादव भी महू पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं सीएम मोहन यादव राजधानी भोपाल और दिल्ली में भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सीएम का आज का शेड्यूल
-
सुबह 11:00 बजे दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
-
सुबह 11:20 बजे डॉ. अंबेडकर नगर (महू) के लिए निकलेंगे।
-
दोपहर 1:00 बजे महू से इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना
-
दोपहर 1:05 बजे स्थानीय कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।
-
दोपहर 1:30 बजे इंदौर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे।
-
शाम 6:00 बजे लाल किला, दिल्ली पहुंचकर सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित नाट्य कार्यक्रम में सहभागिता करेगे।
-
रात 9:40 बजे लाल किले से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
-
रात 11:40 बजे भोपाल स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें...अक्षय बम के संविधान महाकुंभ कार्यक्रम पर कांग्रेस के केके ने गिराया बम, सीएम हाउस से पूछताछ
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें