छिंदवाड़ा में अमित शाहः खुले रथ में आधे घंटे में 700 मीटर की दूरी तय

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कमल खिलाने भारतीय जनता पार्टी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। गृहमंत्री अमित शाह कुछ देर में यहां मेगा रोड शो करेंगे। 8 दिन में अमित शाह का यह दूसरा MP दौरा है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) छिंदवाड़ा पहुंचकर रोड शो कर रहे हैं। शाह कमलनाथ ( Kamal Nath ) के गढ़ में हुंकार भरेंगे। उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा रोड शो कर रहे हैं। शाह के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजवयवर्गीय, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू मौजूद हैं। अमित शाह शहर का यह रोड शो छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक से शुरू हुआ। बता दें कि शाह नागपुर एयरपोर्ट से बाय रोड छिंदवाड़ा के लिए निकले हैं। मौसम में खराबी की वजह से वे हेलिकॉप्टर की बजाय कार से आए हैं। शाह खुले रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए आगे पढ़ रहे हैं। लोग उन पर फूल बरसाकर उनका स्वागत कर रहे हैं।

खुले रथ में सवार होकर करीब 700 मीटर चले

THESOOTR

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में रोड शो किया। शाह ने खुले रथ में सवार होकर करीब 700 मीटर की दूरी तय की। इस दौरान रास्तेभर उन्होंने जनता का अभिवादन किया। उनके एक हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल नजर आया। रोड शो में जुटे लोगों ने शाह पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। शाह भी लोगों पर फूल बरसाते चल रहे थे। शाह के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू मौजूद रहे।

नाइट स्टे छिंदवाड़ा में ही करेंगे

अमित शाह ने शहर के फव्वारा चौक से रोड शो शुरू किया है। वे गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मेन रोड होते हुए नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार पहुंचेंगे। शाह नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर पहुंच कर बड़ी माता जी के दर्शन करेंगे। यहां वे पूजा-अर्चना भी करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री नाइट स्टे छिंदवाड़ा में ही करेंगे।

Amit Shah रोड शो Kamal Nath अमित शाह
Advertisment