/sootr/media/media_files/2025/06/25/amitabh-bachchan-caller-tune-cyber-crime-awareness-2025-06-25-10-17-23.jpg)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज के तो करोड़ों लोग दीवाने हैं, लेकिन इन दिनों लोगों को उनकी यह आवाज खलने लगी है। दरअसल, जब किसी को फोन कॉल किया जाता है, तो सबसे पहले अमिताभ बच्चन की आवाज़ सुनाई देती है, जिसमें वह साइबर क्राइम के प्रति सावधान रहने की अपील करते हैं। यह संदेश तो जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन कुछ उपयोगकर्ता इसे परेशान करने वाला मान रहे हैं। बीते दिनों द सूत्र ने इसको लेकर सबसे पहले Exclusive खबर की थी, जिसके बाद मामला और गरमा गया। अब इस पर अमिताभ का रिएक्शन सामने आया है।
मजाकिया अंदाज में ये बोले बच्चन
कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस कॉलर ट्यून को लेकर अमिताभ बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने यह आरोप लगाया कि यह कॉलर ट्यून उन्हें परेशान करती है और उन्होंने इसे हटाने की अपील की। लेकिन, अमिताभ बच्चन ने इस पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था, "यह कॉलर ट्यून मैंने नहीं लगाई है। इसके लिए सरकार से बात करें।" यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उनकी विनम्रता और संयम की सराहना की गई।
/sootr/media/post_attachments/all_images/amitabh-bachchan-on-trolling-1750817760043-16_9-494963.webp?w=800&h=450&q=75&format=webp)
द सूत्र की खबर के बाद गरमाया मामला
/sootr/media/post_attachments/775855ff-7ba.png)
दरअसल, बीते शुक्रवार को केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर के दौरे पर थे। इस दौरान पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता उन्हें ज्ञापन देने पहुंच गए। ज्ञापन में लिखा था कि सायबर फ्रॉड से बचने के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज में अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत मैसज चलाया जा रहा है जो कि कॉल लगने पर सुनाई देता है। इससे जरूरी कॉल लगने में देरी होती है। तब मंत्री सिंधिया भी बोल पड़े कि हां यह सही बात है मैं भी इससे परेशान हूं। क्या है यह पूरा वाक्या आपको बताते हैं।
सिंधिया बोले- मैं भी इससे परेशान हूं
पूर्व विधायक सुदर्शन ने सिंधिया से कहा कि इमरजेंसी में फोन लगाते हैं तो अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती है। खासकर बुजुर्गों, मरीजों और व्यापारिक वर्ग के लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तब मंत्री सिंधया भी बोल पड़े कि हां यह सही बात है, मैं भी इससे परेशान हूं।
मंत्री सिंधिया बोले बहुत लोग शिकायत कर रहे
पूर्व विधायक गुप्ता से ज्ञापन लेने और उनकी बात सुनने के बाद सिंधिया ने उनकी मांग को जायज बताते हुए कहा कि उन्हें पूर्व में कई उपभोक्ताओं से यह शिकायत मिली है। जिसमें कॉलर ट्यून बजने के कारण मोबाइल कॉल कनेक्ट होने में काफी देरी होती है। कई बार कॉल वॉइसमेल पर चले जाता है, जिससे मोबाइल उपभोक्ताओ को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैl उन्होंने गुप्ता की मांग को जायज बताते हुए इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
आखिर क्या है वह घटना, जिससे परेशान गुप्ता को देना पड़ा ज्ञापन
/sootr/media/post_attachments/bfcc2dc4-22a.png)
पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने द सूत्र को बताया कि पिछले दिनों वे गाेयल विहार निवासी अपने मित्र के घर जा रहे थे। तब पलासिया के पास उन्होंने एक्सीडेंट में किसी घायल व्यक्ति को देखा था। इस पर उन्होंने तुरंत फोन निकालकर 108 नंबर डायल किया तो अमिताभ बच्चन की आवाज आने लगी। इसके बाद फोन काटा और दोबारा लगाया तो सामने से फोन व्यस्त मिला। इसके बाद तीसरी बार फिर फोन काटकर लगाया तो फिर अमिताभ बच्चन की आवाज वाला मैसेज सुनाई देने लगा। इसके बाद उन्होंने फिर फोन काटा और चौथी बार में 108 को फोन लग पाया था। इससे वे काफी परेशान हुए और उन्होंने मंत्री सिंधिया से इसको लेकर शिकायत की थी। तब मंत्री सिंधया ने उनसे कहा था कि आप इसका एक पत्र बनाकर मुझे दीजिए, मैं उस पर कार्रवाई करूंगा।
यह लिखा था ज्ञापन में
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/06/21/patr-2025-06-21-12-55-41.jpeg)
पूर्व विधायक गुप्ता ने ज्ञापन में लिखा कि डिजिटल सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी है, लेकिन ऐसा ना हो कि इस तरीके से आम नागरिकों को असुविधा हो। उन्होंने कहा कि सरकार इस पहलू पर संतुलित निर्णय ले — ताकिजागरूकता भी बनी रहे और उपभोक्ता अनुभव भी बाधित न हो। अगर लोगों को जागरुक करना ही है तो फिर कुछ और तरीके अपना सकते हैं जैसे कि-
कॉलर ट्यून की जगह SMS या मोबाइल अलर्ट से जागरूकता फैलाई जाए
आपातकालीन सेवाओं या स्वास्थ्य सेवाओं में कॉल को प्राथमिकता दी जाए।
ऑपरेटर के स्तर पर कॉलर ट्यून ऑप्ट-आउट विकल्प दिया जाए।
फोन लगाने पर यह सुनाई देता है मैसेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के लिए सायबर अवेयरनेस कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत लोगों को फोन लगाने पर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में मैसेज सुनाई देता है। उस मैसेज में कहा जाता है कि – देश में हर दिन 6 हजार से भी अधिक लोग सायबर अपाराधियों के हाथाें करोड़ों रुपए गंवा रहे हैं। देखिए किसी को पैसे दोगुने करने की जल्दी होती है। तो कोई जो है अनजाने नंबरों से आए हुए वीडियो कॉल को झट से उठा लेते हैं।
कॉलर ट्यून के पीछे का उद्देश्य
यह कॉलर ट्यून दूरसंचार विभाग की पहल है, जो साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपायों के बारे में सूचित करना है। हालांकि, यह संदेश कुछ उपयोगकर्ताओं को अप्रिय महसूस हो सकता है, लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य समाज के लिए सकारात्मक बदलाव लाना है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
amitabh bachchan caller tune | अमिताभ बच्चन ट्वीट | अमिताभ बच्चन न्यूज | Cyber ​​crime | ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान | MP News | Amitabh bachchan news
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us