इंदौर के वार्ड 58 के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत, लव जिहाद को फंडिंग देने का आरोपी है और उस पर केस दर्ज है। पुलिस के प्रस्ताव पर कलेक्टर आशीष सिंह ने रासुका भी लगा दी, पुलिस ने दस हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है।
वहीं महापौर के पत्र में संभागायुक्त दीपक सिंह ने पार्षदी खत्म करने के लिए रिपोर्ट भी मांगी हुई है। लेकिन इन सारे घटनाक्रम के बाद भी ना कादरी की पार्षदी गई और ना ही वह पुलिस की पकड़ में आया।
सीएम कह चुके डकैत हो या उसका बाप, नहीं छोड़ेंगे
सीएम डॉ. मोहन यादव 19 जून को इंदौर दौरे पर खुलकर कह चुके हैं कि डकैत हो या उसका बाप, छोड़ेंगे नहीं। एमपी में कानून का शासन है, अधिकारियों को बोल दिया है जहां भी मिले, उसे पकड़ो।
सीएम के इस बयान को 24 दिन बीत गए हैं और इसके बाद भी कादरी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसके बाद पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया और कलेक्टर ने रासुका भी लगाई।
अब बर्थडे मनाने का वीडियो आया सामने
शनिवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें कादरी अपने एक मित्र की बर्थडे पार्टी मना रहे हैं। वह अपने मित्र को फूलों की माला पहना रहे हैं और केक कटवा रहे हैं।
यह बर्थडे एक फुटवियर की दुकान में हो रहा है, इसमें कादरी के साथ उनकी मित्र मंडली भी मौजूद है। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वीडियो उनकी फरारी के दौरान का है या पहले का। लेकिन यह वीडियो अब पुलिस को चिढ़ाते जरूर दिख रहा है।
यह भी पढ़ें...इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर कलेक्टर ने लगाई रासुका, 10 हजार का इनाम भी है
उधर पुलिस ने पकड़ने के लिए बनाई टीमें
वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी कादरी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से चिंतित हैं और इसके लिए अलग-अलग टीम बनाकर दक्षिण भारत, उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर की ओर और उत्तर-पूर्वी राज्यों की ओर भेजी गई है।
उधर कादरी के फरार होने पर अब कुर्की करने की कार्रवाई भी की जा रही है। यदि कादरी फरार रहा तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।
यह भी पढ़ें..शराब के बाद अब धान घोटाले में अनिल-अनवर का नाम, नपेंगे ये रसूखदार
कादरी पर अभी रिपोर्ट नहीं
उधर संभागायुक्त ने महापौर के पत्र पर कादरी की पार्षदी खत्म करने के लिए पुलिस आयुक्त और कलेक्टर को पत्र लिखकर इस पर रिपोर्ट मांगी थी। जानकारी के अनुसार अभी रिपोर्ट संभागायुक्त की टेबल पर नहीं पहुंची है।
इस रिपोर्ट के बाद अब अगला कदम कादरी को नोटिस जारी कर उसका जवाब, स्पष्टीकरण लेना होगा। जवाब के बाद संतुष्ट नहीं होने पर पार्षदी खत्म कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें...BJP नगराध्यक्ष ने कांग्रेस को बताया गुंडों की पार्टी, कादरी की संपत्ति की जांच के लिए EOW को लिखा पत्र
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
MP News | Indore News | इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह