/sootr/media/media_files/2025/08/16/archana-tiwari-missing-2025-08-16-22-09-59.jpg)
MP की राजधानी भोपाल की बहुचर्चित अर्चना तिवारी लापता मामले में अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है। पुलिस ने अब तक भोपाल से इटारसी तक सर्चिंग की थी, और अब इस सर्च को इटारसी से कटनी तक बढ़ा दिया गया है।
पुलिस की सर्चिंग टीम इस समय इटारसी और कटनी के बीच ट्रैक के पास और जंगलों में खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल के छात्रों से पूछताछ के बाद अब पुलिस कलीग्स से भी पूछताछ करेगी।
इटारसी से कटनी तक बढ़ी सर्चिंग
पुलिस की डॉग स्क्वॉयड टीम भी इस सर्चिंग प्रक्रिया में शामिल है। पहले 14 अगस्त को भोपाल से इटारसी तक ट्रैक के पास सर्चिंग की गई थी। वहीं, अब ये सर्चिंग इटारसी और कटनी के बीच जंगलों तक बढ़ा दी गई है। पुलिस की टीम सख्ती से इलाके की जांच कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस क्षेत्र में कोई अहम जानकारी मिल सकती है।
अर्चना का आखिरी लोकेशन
पुलिस के मुताबिक, अर्चना तिवारी के मोबाइल की आखिरी लोकेशन इटारसी स्टेशन पर मिली थी। इसके बाद से वे लापता हैं और पिछले 10 दिनों से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। अर्चना तिवारी इंदौर से रक्षाबंधन के लिए कटनी जा रही थीं, लेकिन उनके बाद उनका कोई पता नहीं चल सका।
सिविल जज की तैयारी करती थीं अर्चना
अर्चना तिवारी की पढ़ाई जबलपुर से हुई थी और उसने वहां तीन साल तक हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी की थी। इसके बाद, सिविल जज की तैयारी के लिए वह पिछले आठ महीने से इंदौर में रहकर कोचिंग कर रही थीं। अर्चना के चाचा बाबू प्रकाश तिवारी ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थीं और उनका लक्ष्य सिविल जज बनने का था।
अर्चना की तलाश
खबरों के मुताबिक, अर्चना के ममेरे भाई ने पुलिस को शिकायत दी लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। उमरिया में उनका बैग मिला है और वहां के यात्रियों ने बताया कि उन्होंने अर्चना को भोपाल तक देखा था।
एक अन्य यात्री ने नर्मदापुरम तक अर्चना को देखा था। पुलिस इन दोनों स्थानों पर तलाश कर रही है, लेकिन अर्चना का कोई पता नहीं चल पाया है।
सूचना देने वालों को इनाम
कटनी पुलिस ने अर्चना तिवारी की सूचना देने वालों को उचित इनाम देने का ऐलान किया है और उनकी पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिया है। जांच फिलहाल भोपाल, नर्मदापुरम और उमरिया में जारी है, जहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩