INDORE. कांग्रेस के पूर्व शहराध्यक्ष और वरिष्ठ नेता पंडित कृपाशंकर शुक्ला के पोते और पूर्व पार्षद अतुल शुक्ला (निधन हो चुका है) और सोनिया शुक्ला (यह भी पार्षद रही है) के पुत्र आर्यमन शुक्ला पर नगर निगम ने एफआईआर करा दी है। आर्यमन पर महिल सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने और हाथ तोड़ने का आरोप है। साथ ही उन्हें जातिसूचक शब्द भी कहे।
गंभीर धाराओं में हुआ केस
आर्यमन पर शासकीय काम में बाधा की धारा बीएनएस 132, 121(1) के साथ ही एसटीएसी एक्ट की धारा भी लगाई गई है।
यह लिखा है FIR में
महिला सफाई कर्मी मीरा डागर ने अपने पुत्र हर्ष डागर के साथ एरोड्रम थाने में जाकर यह शिकायत कराई। इसमें कहा गया कि वह राजमोहल्ला वार्ड 6 इंदौर में शासकीय सफाई कर्मी के पद पर है। मेरा बेटा हर्ष भी रोज सफाई में मदद के लिए मेरे साथ रहता है। मैं और बेटा महावीर कृपा एवेन्यू में मोटरसाइकल से गए थे, और पास में बाइक खड़ी कर दी। इसके बाद सोनिया शुक्ला के मकान के सामने गली में सफाई कर रहे थे। तभी सोनिया के बेटे आर्यमन शुक्ला ने कहा कि बाइक यहां से हटाओ, तुम मेहतर समाज के हो, तुम भंगी हो, नाली साफ करते हो, अपनी औकात में रहो। आर्यमन ने झाडू फिंकवा दी और काम में बाधा डाली। इसके बाद घर से डंडा लाकर मारा, बाद में दरोगा राकेस मेलाने और पवन जायसवाल ने आकर बीच बचाव किया।
कांग्रेस पहले बीजेपी को घेर रही थी अब खुद घिरी
मप्र में आदिवासी, अनुसूचित जाति वर्ग पर अत्याचार की खबर आने पर कांग्रेस लगातार हमलावर होत है। हाल ही में भंवरकुआं में आदिवासी युवक पर एक लिस्टेड गुंडे द्वारा मारपीट करने और जूते के लेस बंधवाने का मामला आया था। इस पर प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष जीतू पटवारी ने टिव्ट किया और जमकर कोसा था। अब इस मामले से खुद कांग्रेस घिर गई है।