New Update
/sootr/media/media_files/2025/05/23/p0gQroIOjzp7vde5YZP4.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
MP News: मध्य प्रदेश कैडर के 2020 बैच के आईएएस हिमांशु जैन ने पूरे देश में राज्य का नाम रोशन किया है। कार्मिक और लोक शिकायत मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, हिमांशु जैन ने अपने बैच के 181 अफसरों में 40वीं ऑल इंडिया रैंक (All India Rank) प्राप्त की है। कमाल की बात यह है कि हिमांशु जैन की पत्नी सर्जना यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
शिवपुरी जिला पंचायत में कर रहे कार्य
वर्तमान में वे सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी के पद पर पदस्थ हैं। यह पद जिलास्तर पर सबसे अहम जिम्मेदारियों में गिना जाता है। वरिष्ठता निर्धारण के लिए उन्हें टॉप रैंक दी गई है।
रैंकिंग में एमपी के 9 अफसर शामिल
इस रैंकिंग में मध्यप्रदेश कैडर के 9 अधिकारियों को शामिल किया गया। उनमें सिर्फ हिमांशु जैन को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा विवेक केवी को आठवीं राज्य स्तरीय रैंक और 155वीं ऑल इंडिया रैंक मिली है।
इस बैच के अधिकांश अफसर सीईओ जिला पंचायत के पद पर तैनात हैं, जो कलेक्टर के बाद जिले की सबसे जिम्मेदार भूमिका होती है।
इस बैच के अधिकांश अफसर सीईओ जिला पंचायत के पद पर तैनात हैं, जो कलेक्टर के बाद जिले की सबसे जिम्मेदार भूमिका होती है।
ये भी पढ़ें:
वरिष्ठता सूची में टॉप पर हिमांशु जैन
मध्यप्रदेश कैडर की वरिष्ठता सूची में पहले स्थान पर हिमांशु जैन, दूसरे पर अभिषेक सराफ, और तीसरे पर अनिल कुमार राठौर हैं। सूची में अंतिम स्थान पर सर्जना यादव हैं।
हरियाणा की जड़ों से दिल्ली तक का सफर
हिमांशु जैन मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले के निवासी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 8 तक पलवल में ही हुई। इसके बाद मात्र 13 वर्ष की उम्र में वे दिल्ली आ गए, जहाँ उन्होंने लवली पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा जारी रखी। पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहे हिमांशु ने कक्षा 10 में स्कूल टॉप किया। हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशनकी पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद हिमांशु ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। हिमांशु ने 23 वर्ष की उम्र में देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 4 प्राप्त की।
ये भी पढ़ें:
संगीत प्रेमी हैं आईएएस मृणाल मीणा, पहले ही प्रयास में देश में पाई थी 174वीं रैंक
निजी जीवन में भी अफसर दंपती
हिमांशु जैन की पत्नी आईएएस सर्जना यादव भी 2020 बैच की आईएएस हैं। वे पहले AGMUT कैडर में थीं, अब मध्यप्रदेश में पदस्थ हैं। आईएसएस की ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी।
MP को जल्द मिलेगी नई IAS दृष्टि जायसवाल
कर्नाटक कैडर की 2023 बैच की आईएएस दृष्टि जायसवाल को केंद्र सरकार ने एमपी कैडर अलॉट कर दिया है। उनका विवाह 2023 बैच के एमपी आईपीएस अफसर मनस्वी शर्मा से हुआ है। इसी आधार पर कैडर परिवर्तन हुआ है।