डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए BJP मीडिया प्रभारी, ठग बोले- 17 FIR दर्ज है

अशोकनगर में साइबर ठगों ने BJP के जिला मीडिया प्रभारी हरवीर सिंह रघुवंशी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। ठगों ने उन्हें पुलिस अधिकारी बनकर फर्जी आरोपों में फंसाने की धमकी दी।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला मीडिया प्रभारी हरवीर सिंह रघुवंशी को "डिजिटल अरेस्ट" कर लिया। ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर फर्जी आरोपों में फंसाने की धमकी दी और उन्हें तीन घंटे तक कमरे में बंद रहने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, परिजनों और पुलिस की सूझबूझ से ठगी को समय रहते टाल दिया गया।  

फर्जी पुलिस अधिकारी ने किया वीडियो कॉल

ठगों ने पहले ऑडियो कॉल और फिर वीडियो कॉल के जरिए हरवीर सिंह को पुलिस अधिकारी बनकर धमकाया। उन्होंने 17 फर्जी एफआईआर और फर्जी बैंक ट्रांजेक्शन के सबूत दिखाकर नेता को डराने की कोशिश की। वीडियो कॉल में ठग पुलिस की वर्दी पहने हुए दिखे, जिससे हरवीर सिंह भ्रमित हो गए।

इंदौर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट से ठगी करने वाली गुजरात की गैंग को पकड़ा

पुलिस की मदद से मिली राहत

कई घंटों तक कमरे का दरवाजा बंद रहने के कारण परिजनों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हरवीर सिंह को ठगों के जाल से बचाया। गनीमत रही कि ठग कोई आर्थिक नुकसान नहीं पहुंचा सके।  

अभी तक शिकायत दर्ज नहीं

हरवीर सिंह ने कहा कि अभी तक उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन जल्द ही शिकायत करेंगे। इस घटना ने साइबर सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है।

ये Digital Wedding Card कर देगा अपकी जेब खाली, हो जाएं सावधान!

कैसे बचें डिजिटल अरेस्ट से?

 सावधान रहें, कोई भी सरकारी जांच एजेंसी फोन या वीडियो कॉल पर पूछताछ नहीं करती, डिजिटल गिरफ्तारी पूरी तरह से धोखाधड़ी है। अनजान नंबर से फोन या वीडियो कॉल पर कोई भी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा न करें। दबाव में आकर पैसे ट्रांसफर न करें। सरकारी एजेंसियां ​​कभी भी ऑनलाइन जुर्माना तुरंत भरने का दबाव नहीं बनाती हैं। बिना किसी डर के स्थानीय पुलिस स्टेशन, कंट्रोल रूम या साइबर पुलिस से संपर्क करें और उन्हें इस बारे में सूचित करें।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश अशोकनगर डिजिटल अरेस्ट digital arrest alert digital arrest news