पुलिस हिरासत फरार रिश्वतखोर ASI पवन रघुवंशी, BJP पार्षद ने की थी घूस देने की डील

साइबर ठगी के मामले में फंसे मुईन खान और उसके परिवार को बचाने के लिए उसका करीबी बीजेपी पार्षद अंशुल उर्फ मोना जैन टीकमगढ़ से भोपाल तक रिश्वत देने पहुंचा था।

Advertisment
author-image
Rohit Sahu
New Update
asi bribe case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में ASI को 5 लाख की रिश्वत देने के मामले में नया खुलासा हुआ है। इस मामले में बीजेपी पार्षद का नाम सामने आया है। दरअसल साइबर ठगी का रैकेट चलाने वाले मुईन खान उसके बेटे और अन्य लोगों को बचाने के लिए यह रिश्वत दी जा रही थी। इसका सौदा 25 लाख में तय हुआ था। मुईन और उसका बेटा अफजल साइबर ठगी का कॉल सेंटर चलाता था। 

19 संगीन अपराधों में दर्ज हैं केस

मुईन खान पर टीकमगढ़ में 19 संगीन अपराध दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट और सट्टा शामिल हैं। वह टीकमगढ़ का लिस्टेड गुंडा है। जांच में खुलासा हुआ कि साइबर ठगी की रकम अफजल खान अपने साले मुईन और अरमान के नाम पर इन्वेस्ट करता था। इसी मामले में आरोपियों को बचाने ASI ने घूस मांगी थी हालांकि रिश्वत लेने से पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया गय। मामले में कार्रवाई की जा रही थी लेकिन इसके पहले ही आरोपी पुलिसकर्मी फरार हो गए।

ASI और अन्य पुलिसकर्मी हिरासत से फरार

बुधवार को क्राइम ब्रांच और एसीपी जहांगीराबाद की टीम ने पहली बार किसी पुलिसकर्मी के घर पर छापा मारा और रिश्वत में दिए गए 500-500  रुपए के 10 गड्डियां बरामद किए। हालांकि कार्रवाई में पुलिस हिरासत से एएसआई और अन्य पुलिसकर्मी फरार हो गए। इस मामले में एएसआई पवन रघुवंशी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया। साथ ही मामले में ऐशबाग थाने के थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। 

क्या है पूरा मामला?

चार साल पहले कुरियर कंपनी में काम करने वाला मुईन आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। उसने टीकमगढ़ में आलीशान बंगला बनाया है और लग्जरी गाड़ियों में घूमता है। अपराध की दुनिया में पहचान बनाने के बाद मुईन राजनीति में भी घुसने की कोशिश कर चुका है। भाजपा के टिकट पर पार्षद चुनाव लड़ चुका भोपाल पुलिस ने मुईन को पकड़ने के लिए टीकमगढ़ में छापा मारा, लेकिन वहां की चमक-दमक देखकर खुद लालच में आ गए।

बीजेपी पार्षद ने रिश्वत देने का बनाया प्लान

टीकमगढ़ से पार्षद अंशुल उर्फ (मोना जैन) मुईन को बचाने के लिए भोपाल आया और रिश्वत की पेशकश की। ऐशबाग थाने के तत्कालीन टीआई जितेंद्र गढ़वाल को इस डील का पता चला और उन्होंने यह मामला अपने विश्वासपात्र पवन रघुवंशी को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: भिंड में बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी, कलेक्टर ने 11 शिक्षकों को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

ASI ने रखी 25 लाख की मांग

भोपाल के एएसआई पवन रघुवंशी प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह और मनोज सिंह ने मुईन, उसके भाई वसीम और अफजल की पत्नी जाहिदा को बचाने के लिए 25 लाख रुपए की मांग की। पहली किश्त के तौर पर 15 लाख देने की बात हुई। अंशुल ने पवन को 5 लाख रुपए सौंपे, लेकिन दूसरी पेमेंट होने से पहले ही पुलिस ने छापा मार दिया।

यह भी पढ़ें: RTI कार्यकर्ता पर रेप का आरोप लगाने वाली नाबालिग ने बदला बयान, भोपाल ट्रांसफर हुआ केस

मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित

इधर, मामले में ठगी के कॉल सेंटर के मामले में कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लिया है। कॉल सेंटर के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर टीआई जितेंद्र गढ़वाल, एएसआई पवन रघुवंशी, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र और प्रधान आरक्षक मनोज को निलंबित किया गया है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि इन चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। साथ ही कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी निकाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भोपाल में 5 लाख की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार, TI समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ठगी मामले में हुई थी 25 लाख में डील

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bhopal News MP Police मध्य प्रदेश एमपी रिश्वतखोरी मामला ASI बीजेपी पार्षद bribe case mp bribe case साइबर ठगी मामला