ASI सर्वे का 74वां दिन : भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का सर्वे कार्य 74वें दिन तीन तरफ किया गया। सोमवार को भोजशाला के पश्चिम, दक्षिण व उत्तर दिशा में काम हुआ है। इसमें कुछ नए स्थान पर मिट्टी हटाने का काम शुरू हुआ। नए स्थान पर भी खुदाई की गई है। दोपहर में अचानक हुई वर्षा से ASI की टीम सतर्क रही।
पश्चिम, दक्षिण और उत्तर में 7-8 फीट खुदाई की
एएसआई टीम ने कुछ स्थानों पर सात से आठ फीट की खुदाई हो चुकी है। इसमें अचानक बारिश होने से ट्रेंच में पानी पहुंचने वाले स्थान को टीम ने तिरपाल से ढंककर बचाया। सुबह आठ बजे टीम ने भोजशाला में प्रवेश किया और बाहरी और भीतरी परिसर में सर्वे किया। पश्चिम, दक्षिण और उत्तर में खुदाई की गई। इस दौरान नक्काशी वाला छोटा पत्थर मिला है। इसे संरक्षण में लिया है। दोपहर में अचानक हुई बारिश के कारण खुदाई में परेशानी का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट की देरी से सर्वे कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा
हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया कि भोजशाला में टीम ने क्लीनिंग, ब्रशिंग का काम भी किया। साथ ही गर्भगृह के कमरे की विशेष फोटोग्राफी की गई। वर्षा से दिक्कतें आईं। अब हैदाराबाद से जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया की रिपोर्ट आगामी सर्वे के लिए खास है। इस रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके अभाव में सर्वे कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। उत्तरी हिस्से में मिट्टी हटाने के दौरान तीन पत्थरों के टुकड़े मिले हैं, जिन्हें टीम ने अपनी जांच में शामिल किया है। अवशेष किस काल के हैं, और उनकी उम्र कितनी है। ये सभी जांच में ही स्पष्ट होगा। साथ ही एक टीम ने कमाल मौलाना दरगाह परिसर में भी काम करते हुए कुछ अहम जानकारियां जुटाई है।
सर्वे टीम वरिष्ठ अधिकारियों की टीम से संपर्क में हैं
गत दिनों भोजशाला में जीपीआर सर्वे हुआ था, जिसकी रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। डाटा अवलोकन के बाद सर्वे के कार्यों में भी गति मिलने की उम्मीद है। धार में काम कर रही टीम वरिष्ठ कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों की टीम से सतत संपर्क में हैं, वहां से मिल रहे निर्देशों के अनुरुप ही प्रतिदिन टीम सर्वे के बिंदुओं को लेकर काम कर रही है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें