स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे के रिसेप्शन में जुटे नेता और फिल्मी हस्तियां

ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह के रिसेप्शन में उपराष्ट्रपति समेत चार राज्यों के सीएम शामिल हुए। इस दौरान वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए कई नेताओं समेत बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
assembly-speaker-son-wedding
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की शादी के बाद ग्वालियर में रिसेप्शन आयोजित किया गया। इस खास मौके पर देश की राजनीतिक और फिल्मी दुनिया की बड़ी हस्तियां एक मंच पर दिखाई दीं। इस आयोजन में कई नेता समेत फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं।

उपराष्ट्रपति से लेकर चार सीएम पहुंचे

रिसेप्शन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेताओं ने उपस्थित होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

ये खबर भी पढ़िए... उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- किसान के खेत से निकलता है विकसित भारत का रास्ता

ये खबर भी पढ़िए... स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी को किया हिंदू धर्म से बहिष्कृत, मंदिरों में प्रवेश भी वर्जित

बॉलीवुड से भी रहा सितारों का जलवा

राजनीतिक दिग्गजों के साथ बॉलीवुड सितारे भी इस शाही आयोजन का हिस्सा बने। सुनील शेट्टी, सोनू सूद और प्राची देसाई मुम्बई से ग्वालियर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया। सितारों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की रौनकता और बढ़ा दिया।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में तेज बारिश से बिगड़े हालत, निगम के पूर्व BJP सभापति घर से पानी निकालते हुए दिखे

जयपुर में हुई थी शाही शादी

29 मई को जयपुर के ऐतिहासिक जयमहल पैलेस में प्रबल प्रताप सिंह तोमर और अरुंधति सिंह राजावत का विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इस विवाह में उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ ही केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

ये खबर भी पढ़िए... विदेश में नौकरी का सपना बन रहा साइबर ठगी का जाल, जानें बचने के उपाय

कौन हैं अरुंधति सिंह राजावत?

अरुंधति, राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री और भरतपुर जिला अध्यक्ष रहे ठाकुर भानु प्रताप सिंह राजावत की पोती हैं। वे राजेश राजावत की बेटी हैं और राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर रिसेप्शन MP News सीएम मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया सोनू सूद मध्य प्रदेश जगदीप धनखड़ मंगूभाई पटेल