अटल गृह ज्योति योजना से बिजली बिल में राहत, उपभोक्ताओं को मिली सब्सिडी

मध्य प्रदेश सरकार की अटल गृह ज्योति योजना के तहत उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली सिर्फ 100 रुपए में उपलब्ध कराई जा रही है। 150 यूनिट तक की खपत पर सब्सिडी भी दी जा रही है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
अटल गृह ज्योति योजना
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अटल गृह ज्योति योजना की शुरुआत की गई है। जानकारी के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के मूलनिवासी बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी रेट पर दी जा रही है। 

बिजली का बिल आ रहा कम

 अटल गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश के पूरे राज्य में सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए आधिकारिक रूप से शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने पर उपभोक्ता को सिर्फ बिजली का फ्लैट बिल 100 रूपए देना होगा। इस योजना से राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को फायदा हो रहा है। 

भोपाल के बाद झाबुआ में 168 करोड़ का 112 मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त

63 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी

बता दें कि विद्युत कंपनी ने अटल गृह ज्योति योजना (  Atal Griha Jyoti Yojana ) के तहत उज्जैन संभाग के 13 लाख उपभोक्ताओं को 63 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी दी है। इसी के साथ प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि योजना के तहत घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट तक दी जाती है। सौ यूनिट से 150 यूनिट तक खपत होने पर 100 यूनिट के बाद प्रचलित दर से बिल तैयार होता है।

इंदौर में 4.25 लाख उपभोक्ता हुए लाभान्वित 

तीस दिन के अंतराल में 150 यूनिट कुल खपत या प्रतिदिन पांच यूनिट औसत खपत से ज्यादा होने पर उस माह की सब्सिडी प्रदान नहीं की जाती है। योजना में सर्वाधिक इंदौर जिले में 4.25 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। इन्हें 18 करोड़ की सब्सिडी दी गई। उज्जैन में 2.80 लाख, खरगोन में 2.70 लाख, रतलाम में 2.32 लाख, मंदसौर में 2.19 लाख, देवास में 2.16 लाख, शाजापुर, आगर में 88 हजार से लेकर 1.95 लाख को सब्सिडी दी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh Madhya Pradesh News मध्य प्रदेश सरकार Latest Madhya Pradesh News in Hindi अटल गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश अटल गृह ज्योति योजना Atal Griha Jyoti Yojana