मध्य प्रदेश में एक बार फिर से नशीले पदार्थों की बड़ी बरामदगी हुई है। राजस्व और सूचना निदेशालय (डीआरआई) ने झाबुआ जिले में एक अवैध मेफेड्रोन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 168 करोड़ रुपए का 112 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया है। इस मामले में कारखाने के निदेशक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले 5 अक्टूबर को भोपाल में 1814 करोड़ रुपए के 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन को जब्त किया गया था।
मेफेड्रोन फैक्ट्री का खुलासा
डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि इस कारखाने की गुप्त सूचना मिलने पर जांच की गई थी। मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस फैक्ट्री से 36 किलोग्राम मेफेड्रोन पाउडर और 76 किलोग्राम द्रव मेफेड्रोन को जब्त किया गया। इसके अलावा, भारी मात्रा में कच्चा माल और उत्पादन के उपकरण भी मिले हैं। इस कारखाने को तुरंत सील कर दिया गया है और जब्त सामग्री की अपराध विज्ञान प्रयोगशाला में जांच कराई गई, जिसमें मेफेड्रोन होने की पुष्टि हुई है।
ये भी खबर पढ़िए... भोपाल में ड्रग्स का बड़ा नेटवर्क: बंद फैक्ट्री के पास मिला दूसरा गोदाम, 350 करोड़ रु. की एमडी ड्रग्स बरामद
भोपाल में भी हुई थी बड़ी बरामदगी
गुजरात एटीएस और एनसीबी ने पहले भोपाल में भी एक बड़े ड्रग्स कारखाने का भंडाफोड़ किया था, जहां से 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया था। इस मामले की अनुमानित कीमत 1814 करोड़ रुपए थी। लगातार हो रही इन बड़ी बरामदगियों से यह संकेत मिलता है कि मध्य प्रदेश में ड्रग्स के अवैध उत्पादन का खतरा बढ़ता जा रहा है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें