मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गुरुवार को बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीतू विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला हुआ। घटना उस समय हुई जब नीतू रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए अपने मौसा के साथ जा रही थीं। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सेबड़ा रोड स्थित विश्वकर्मा पेट्रोल पंप के पास नीतू के पैर में गोली मारी गई। इस हमले को पुरानी रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है, और पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इस बार MP की 1 लाख 63 हजार लाड़ली बहनों को नहीं आएगी 20वीं किस्त
मंदिर जाते वक्त बीजेपी नेता पर हमला
नीतू विश्वकर्मा अपने मौसा के साथ रतनगढ़ माता मंदिर जा रही थीं, तभी यह हमला हुआ। हमलावरों ने जानलेवा तरीके से उनके पैर में गोली मारी। यह हमला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। घायल नीतू विश्वकर्मा को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है, और उनका इलाज जारी है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
10 तक आएगी IAS Transfer List, इस कारण अटका मामला
सीएम मोहन यादव ने 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को किया रवाना
5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों में गुड्डू सेंगर, सीताराम विश्वकर्मा, गुलाब सेंगर और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों का नाम शामिल है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हमले को लेकर पुलिस का कहना है कि घटना की वजह पुरानी रंजिश हो सकती है। नीतू के पति ने भी यही बयान दिया कि यह पूरी घटना व्यक्तिगत विवाद का परिणाम है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
ज्यादातर निजी यूनिवर्सिटी फैकल्टी ही नहीं, पढ़ाई-परीक्षा में भी मनमानी