पटरी पर उतरे महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु, घंटों तक ट्रेन को रोककर रखा

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान के लिए उमड़ा लोगों का जनसैलाब उस समय बेकाबू हो गया जब इटारसी से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के अंदर यात्रियों को पैर रखने की जगह नहीं मिली।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाकुंभ जाने का ऐसा जुनून की ट्रेन के सामने आकर उसका ही रास्ता रोक दिया। ट्रेन में जगह ना मिलने पर आक्रोशित भीड़ ने पटरी पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया साथ ही रेलवे पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।

जाने पूरा मामला 

मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर जिला अंतर्गत गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हंगामा मच गया जब इटारसी से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को यात्रियों के द्वारा ट्रेन में जगह ना मिलने की वजह से पटरी पर उतर कर उसे आगे बढ़ने से रोक दिया। जिसके बाद मौके पर जीआरपी और गाडरवारा पुलिस के द्वारा स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए ट्रेन को रवाना करवाया गया।

खबर यह भी...महाकुंभ जाने की वजह से दंपति के रिश्ते में बढ़ा तनाव, कोर्ट पहुंचा मामला

ट्रेन में जगह ना मिलने से गुस्साई भीड़ 

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान के लिए उमड़ा लोगों का जन सैलाब उस समय बेकाबू हो गया जब इटारसी से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के अंदर यात्रियों को पैर रखने की जगह नहीं मिली। नाराज यात्रियों ने जमकर उत्पात मचाया ट्रेन की खिड़कियों के कांच तक फोड़ दिए गए साथ ही ट्रेन में चढ़ने के दौरान आपस में मारपीट भी हुई। इस दौरान बड़ी देर तक यात्रियों के द्वारा हंगामा किया गया। इस पूरे हंगामे की वजह बोगियों के गेट नहीं खोले जाने की है।

खबर यह भी...महाकुंभ 2025: MP के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

यात्रियों ने अंदर से बन्द कर लिए बोगियों के गेट 

इस पूरे मामले में यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन में इस स्टेशन के पहले के स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के द्वारा अन्दर से बोगियों के गेट को बंद कर लिया गया जिससे किसी को अंदर चढ़ने का मौका नहीं मिला। मौके पर मौजूद जीआरपी के द्वारा भी गेट को खुलवाने का प्रयास नहीं किया गया जिसके खिलाफ गुस्साई भीड़ ने ट्रेन के इंजन के समाने पटरी पर उतर कर ट्रेन को आगे जाने से रोक लिया।

खबर यह भी...मौनी अमावस्या 2025 : जानें स्नान-दान, सिद्धि योग और माघी अमावस्या का महत्व

स्थानीय और रेलवे पुलिस ने पाया स्थिति पर नियंत्रण 

यात्रियों के द्वारा ट्रेन को रोक लिए जाने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और जीआरपी के द्वारा स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए यात्रियों को समझाइश दी गई साथ ही किसी भी अनैतिक कदम उठाए जाने से रोका गया। गुस्साई भीड़ को शांत कराने के बाद ट्रेन को भी रवाना करवाया गया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश Narsinghpur सीट विवाद में ट्रेन पर पथराव मध्य प्रदेश समाचार प्रयागराज महाकुंभ 2025 महाकुंभ