/sootr/media/media_files/2025/01/28/V5zvP0ZL4J2WPAanpqV9.jpg)
प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चल रहे महाकुंभ के दौरान, जहां लाखों तीर्थयात्री गंगा स्नान कर रहे हैं, वहीं एक अनोखा मामला सामने आया है। भोपाल के एक दंपति के रिश्ते में महाकुंभ जाने की वजह से तनाव इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी से तलाक की अर्जी फैमिली कोर्ट में दायर कर दी। पति का कहना है कि वह पत्नी के साध्वी जैसे व्यवहार और उसकी जीवनशैली से असंतुष्ट है।
पति की शिकायत: सजने-संवरने में पत्नी की दिलचस्पी नहीं
फैमिली कोर्ट की काउंसलर शैल अवस्थी के अनुसार, पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपनी वेशभूषा और व्यवहार में बिल्कुल बदलाव नहीं करती। पति ने कहा कि वह अपनी पत्नी को आधुनिक और आकर्षक बनाना चाहता था, लेकिन पत्नी न तो मेकअप करती है और न ही पार्लर जाती है। यहां तक कि पत्नी सिंदूर की जगह चंदन लगाती है और रुद्राक्ष की माला पहनने लगी है।
खबर यह भी...महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले अलर्ट किया जारी, AI कैमरों से होगी निगरानी
तीर्थयात्रा बनी विवाद की जड़
पति ने पत्नी को महाकुंभ जाने से रोका था, लेकिन पत्नी अपनी सहेलियों के साथ वहां चली गई। इस घटना ने पति को इतना आहत कर दिया कि उसने तलाक की अर्जी दी। पति ने कहा कि उसे साध्वी जैसी पत्नी नहीं चाहिए, बल्कि ऐसी पत्नी चाहिए जो उसकी इच्छाओं का ख्याल रखे और सजने-संवरने में रुचि दिखाए।
खबर यह भी...महाकुंभ 2025: MP के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
दंपति की बड़ी बेटी का समर्थन पति को
इस दंपति की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी भी हो चुकी है। काउंसलर के अनुसार, बच्चों ने पिता का समर्थन किया है। हालांकि, पत्नी ने कहा है कि वह अपनी जीवनशैली और स्वभाव में बदलाव लाने को तैयार है।
फैमिली कोर्ट में होगी फिर काउंसलिंग
इस मामले में फैमिली कोर्ट ने दंपति की काउंसलिंग कराने का फैसला लिया है। काउंसलर का कहना है कि इस विवाद को सुलझाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक