महाकुंभ जाने की वजह से दंपति के रिश्ते में बढ़ा तनाव, कोर्ट पहुंचा मामला

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर भोपाल के एक दंपति के रिश्ते में तलाक की नौबत आ गई है। पति ने फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है, जिसमें उसने पत्नी के साध्वी जैसे स्वभाव और उसकी जीवनशैली को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चल रहे महाकुंभ के दौरान, जहां लाखों तीर्थयात्री गंगा स्नान कर रहे हैं, वहीं एक अनोखा मामला सामने आया है। भोपाल के एक दंपति के रिश्ते में महाकुंभ जाने की वजह से तनाव इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी से तलाक की अर्जी फैमिली कोर्ट में दायर कर दी। पति का कहना है कि वह पत्नी के साध्वी जैसे व्यवहार और उसकी जीवनशैली से असंतुष्ट है।  

पति की शिकायत: सजने-संवरने में पत्नी की दिलचस्पी नहीं

फैमिली कोर्ट की काउंसलर शैल अवस्थी के अनुसार, पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपनी वेशभूषा और व्यवहार में बिल्कुल बदलाव नहीं करती। पति ने कहा कि वह अपनी पत्नी को आधुनिक और आकर्षक बनाना चाहता था, लेकिन पत्नी न तो मेकअप करती है और न ही पार्लर जाती है। यहां तक कि पत्नी सिंदूर की जगह चंदन लगाती है और रुद्राक्ष की माला पहनने लगी है।

खबर यह भी...महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले अलर्ट किया जारी, AI कैमरों से होगी निगरानी

तीर्थयात्रा बनी विवाद की जड़  

पति ने पत्नी को महाकुंभ जाने से रोका था, लेकिन पत्नी अपनी सहेलियों के साथ वहां चली गई। इस घटना ने पति को इतना आहत कर दिया कि उसने तलाक की अर्जी दी। पति ने कहा कि उसे साध्वी जैसी पत्नी नहीं चाहिए, बल्कि ऐसी पत्नी चाहिए जो उसकी इच्छाओं का ख्याल रखे और सजने-संवरने में रुचि दिखाए।  

खबर यह भी...महाकुंभ 2025: MP के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

दंपति की बड़ी बेटी का समर्थन पति को

इस दंपति की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी भी हो चुकी है। काउंसलर के अनुसार, बच्चों ने पिता का समर्थन किया है। हालांकि, पत्नी ने कहा है कि वह अपनी जीवनशैली और स्वभाव में बदलाव लाने को तैयार है।

खबर यह भी...गंगा स्नान पर बयान देकर घिरे मल्लिकार्जुन खरगे, बीजेपी ने पूछा- क्या हज यात्रा पर ऐसा कह सकते हैं?

फैमिली कोर्ट में होगी फिर काउंसलिंग

इस मामले में फैमिली कोर्ट ने दंपति की काउंसलिंग कराने का फैसला लिया है। काउंसलर का कहना है कि इस विवाद को सुलझाने की पूरी कोशिश की जाएगी।  

FAQ

1. यह मामला कहां का है और किससे जुड़ा है?
यह मामला भोपाल का है और महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा है।  
2. पति ने तलाक की अर्जी क्यों दी?
पति का आरोप है कि पत्नी उसकी इच्छाओं का ख्याल नहीं रखती, सजने-संवरने में रुचि नहीं दिखाती और महाकुंभ जाने के बावजूद उसकी बात नहीं मानी।  
3. पत्नी का क्या कहना है?
पत्नी ने कहा कि वह अपने स्वभाव और जीवनशैली में बदलाव के लिए तैयार है।  
4. इस मामले को कैसे सुलझाया जाएगा?
फैमिली कोर्ट ने इस मामले में काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया है ताकि विवाद का समाधान निकाला जा सके।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Bhopal News मध्य प्रदेश Prayagraj मध्य प्रदेश समाचार कुंभ 2025 कुंभ में शाही स्नान महाकुंभ prayagraj kumbh mela 2025 कुंभ मेला 2025 कुंभ न्यूज