मध्यप्रदेश के उमरिया स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने को लेकर काम किया जा रहा है। इस कारण इस रूट से चलने वाली कई ट्रेनें 24 अगस्त से कैंसिल रहेंगी। इनमें बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस और बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन शामिल हैं। वहीं 27 अगस्त से 46 ट्रेनें कैंसिल की जा रहीं हैं। दोनों जोन में एक ही तारीख में काम चलने से यात्रियों को कम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसी के साथ उमरिया से गुजरने वाली कई ट्रेनें बीस दिनों तक निरस्त रहेंगी। इनमें बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 18235 और 18236 शामिल है जो 24 अगस्त से 20 दिन कैंसिल रहेगी।
बिलासपुर-कटनी मेमू और चिरमिरी-कटनी ट्रेन भी निरस्त
उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य 24 अगस्त से पांच सितंबर चलेगा। इसी के बाद 26 अगस्त से 9 सितंबर तक जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुड़वाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का काम चलेगा। इसी कारण यह ट्रेन निरस्त की गई हैं।
उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस भी रहेगी निरस्त
भोपाल एक्सप्रेस के अलावा 24 अगस्त को उदयपुर से जाने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों जोन ने एक ही तारीख में काम पूरा करने का निर्णय लिया गया है नहीं तो यात्रियों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ता।
27 अगस्त से 46 ट्रेन रहेंगी निरस्त
पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों को तीसरी लाइन से जोड़ने के चलते 27 अगस्त से कई ट्रेन कैंसिल होंगी। अलग-अलग तारीख में इन दोनों कामों के चलते 46 ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
निरस्त होने वाली ट्रेन...
-
27 अगस्त, 1 व 3 को दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस
-
28 अगस्त, 2 व 4 सितंबर को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
-
29 अगस्त व 5 सितंबर को दुर्ग - नवतनवा एक्सप्रेस
-
31 अगस्त व 7 सितंबर को नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस।
-
31 अगस्त व 7 सितंबर को शालीमार-भुज एक्सप्रेस
-
3 व 10 सितंबर को भुज- शालीमार एक्सप्रेस।
-
24 अगस्त से 12 सितंबर तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
-
26 अगस्त से 14 सितंबर तक भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस।
-
26 अगस्त, 2 व 9 सितंबर को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
-
27 अगस्त, 3 व 10 सितंबर को अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।
-
1 व 8 सितंबर को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
-
2 व 9 सितंबर को अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।
-
28 अगस्त, 4 व 11 सितंबर को दुर्ग- शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस
-
30 अगस्त, 6 व 13 सितंबर को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस।
-
27, 30 अगस्त, 3, 6, 10 व 13 सितंबर को दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
-
28, 31 अगस्त, 4, 7, 11 और 14 सितंबर को निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
-
29 अगस्त को विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस
-
31 अगस्त को भगत की कोठी - विशाखापत्तनम एक्सप्रेस।
-
24 व 31 अगस्त को उदयपुर - शालीमार एक्सप्रेस
-
25 अगस्त व 1 सितंबर को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक