New Update
/sootr/media/media_files/DTq9xWzxuTK8ENCjkFF2.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
यात्री ध्यान दें : पश्चिम मध्य रेल प्रशासन भोपाल ने अतिरिक्त यात्रियों के यातायात और सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01421/01422 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन की दो-दो ट्रिप संचालित करने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन में पूरे एयर कंडिशंड इकोनॉमिक तृतीय श्रेणी के कोच हैं। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों पर रुककर जाएगी।
ऐसे चलेगी ये गाड़ियां...
- गाड़ी संख्या 01421 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 और 25 जुलाई को पुणे स्टेशन से रात 19:55 बजे चलकर अगले दिन इटारसी 12:05 बजे जबलपुर 15:35 बजे, कटनी 16:55 बजे, सतना 18:20 बजे पहुंचेगी। यहां से चलकर तीसरे दिन बुधवार सुबह 04:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01422 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 और 27 जुलाई को दानापुर स्टेशन से सुबह 06:30 बजे चलकर सतना 17:30 बजे, कटनी 18:55 बजे, जबलपुर 21:30 बजे पहुंचेगी। अगले दिन इटारसी रात 01:40 बजे और शाम 17:35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
ये रहेंगे गाड़ी के हॉल्ट
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें