अगस्त क्रांति : 25 दिन में विपक्ष के 7 बड़े प्रदर्शन होंगे, सत्ता पक्ष को घेरेगी कांग्रेस
मध्यप्रदेश कांग्रेस अंग्रेजों के खिलाफ वर्ष 1942 में महात्मा गांधी की अगुआई में हुए अगस्त क्रांति आंदोलन से प्रेरणा लेकर अगस्त के पूरे महीने में आंदोलन कर सत्ता पक्ष को घेरेगी। इसकी शुरुआत 6 अगस्त को इंदौर से होगी...
मध्यप्रदेश कांग्रेस एक बार फिर हुंकार भरने जा रही है। सूबे में हालिया हुई घटनाओं और घोटालों को लेकर पार्टी ने अगस्त क्रांति की तर्ज पर प्रदर्शन का पूरा खाका खींचा है। विपक्ष के नेता राज्य के सभी इलाकों में प्रदर्शन करेंगे। इसकी शुरुआत 6 अगस्त को इंदौर से होगी। नगर निगम में हुए बिल घोटाले को लेकर कांग्रेस जंगी प्रदर्शन करेगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे।
क्या है अगस्त क्रांति का प्लान
मध्यप्रदेश कांग्रेस अंग्रेजों के खिलाफ वर्ष 1942 में महात्मा गांधी की अगुआई में हुए अगस्त क्रांति आंदोलन से प्रेरणा लेकर अगस्त के पूरे महीने में आंदोलन कर सत्ता पक्ष को घेरेगी।
क्या है कांग्रेस की रणनीति
कांग्रेस ने बीजेपी के दिग्गजों को घेरने के लिए पूरी रणनीति बनाई है। इसी हिसाब से आंदोलनों की रूपरेखा तय की गई है। पावर सेंटर को टारगेट किया गया है। जैसे उज्जैन, इंदौर भोपाल, सागर के मुद्दों के हिसाब से इन्हें चुना है।
कांग्रेस के ये होंगे बड़े मुद्दे
कांग्रेस किसान, युवा, वचन पत्र के वादे, कर्ज, महंगाई, नर्सिंग घोटाला, दलितों पर अत्याचार और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने बताया कि आजादी के पहले वाली अगस्त क्रांति ने जिस तरह अंग्रेजों के शासन को उखाड़ फेंका था, उसी से प्रेरणा लेकर हम अगस्त क्रांति लेकर आए हैं। हम जनता के मुद्दों को सामने रखकर आंदोलन करेंगे।
एकजुटता का भी संदेश
आंदोलन के लिए जरिए कांग्रेस एकजुट होने का भी संदेश देगी। इन प्रदर्शनों में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह सहित प्रदेशभर के दिग्गज नेता शामिल होंगे।