हिंदुओं के बच्चों और खुद को मिली धमकी पर क्या बोल गए धीरेंद्र शास्त्री

मीडिया से चर्चा करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बच्चों की संख्या जरूरी नहीं है बल्कि उनकी गुणवत्ता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही बच्चा एक हो, लेकिन वह कट्टर हिंदू होना चाहिए।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शिवपुरी के करैरा में चल रही कथा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बच्चों की परवरिश पर अपनी राय रखी। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों की संख्या जरूरी नहीं है बल्कि उनकी गुणवत्ता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही बच्चा एक हो, लेकिन वह कट्टर हिंदू होना चाहिए।

कम से कम 3-4 बच्चे जरूरी

बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने हिंदू परिवारों में कम होते बच्चों के चलन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, परिवार का विखंडन रोकने और रिश्तों की मिठास बनाए रखने के लिए तीन-चार बच्चे जरूरी हैं। आज कम बच्चों के कारण चाचा, बुआ और मौसी जैसे रिश्ते समाप्त हो रहे हैं। यह न केवल कुटुंब प्रणाली को खत्म कर रहा है, बल्कि हिंदू जनसंख्या के लिए भी खतरा बन रहा है। बता दें कि उनका यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान के समर्थन में आया है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा, 8 दिन स्कूलों में रहेगी छुट्टी

जान से मारने की धमकी पर प्रतिक्रिया

मीडिया से बातचीत के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश ने कट्टरपंथी बलजिंदर परवाना द्वारा जान से मारने की धमकी पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, हमने यूपी के संभल के हरिहर मंदिर पर बयान दिया था। परवाना जी ने इसे गलत समझते हुए गोल्डन टेंपल (हरमंदिर साहिब) से जोड़ दिया। हमारा बयान ऐतिहासिक तथ्यों और कोर्ट के आदेश से संबंधित था। 

सिख गुरुओं के प्रति श्रद्धा

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्पष्ट किया कि हरमंदिर साहिब और सिख गुरुओं के प्रति उनकी अपार श्रद्धा है। उन्होंने कहा, हिंदू और सिख एक हैं। इन्हें अलग नहीं किया जा सकता। हमारा बयान केवल इतिहास और धर्म के तथ्यों पर आधारित था, किसी भी समुदाय को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

  

मध्य प्रदेश MP News National News बागेश्वर धाम सरकार dhirendra krishna shastri katha कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री शिवपुरी धीरेंद्र शास्त्री