बागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham ) के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ( Dhirendra Krishna Shastri ) ने बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम में भाई शालिगराम ( Shaligram ) के द्वारा की गई मारपीट की घटना पर बयान जारी किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से साफ कहा है कि उनके भाई शालिगराम पर जो आरोप लग रहे हैं, कानून उसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि हम भाई के इस कृत्य से दु:खी हैं और भाई के नहीं बल्कि देश के कानून के साथ हैं। इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई करे।
भाई शालिग्राम को लेकर बोले बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री
— TheSootr (@TheSootr) June 1, 2024
"हम भाई के बर्ताव से प्रसन्न नहीं, हम कानून के साथ हैं, कठोर वैधानिक कार्रवाई होना चाहिए, जांच होना चाहिए...हमें इन सब बातों से ना जोड़े इससे हमारा लेना देना नहीं..."#DhirendraShastri #BageshwarDham #Shaligram… pic.twitter.com/QykzaG40y1
भाई के बर्ताव से मन खिन्न है
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि भारत में कानून है, और हम कानून के साथ हैं। इस मामले की पूर्ण जांच हो और वैधानिक कार्रवाई की जाए। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए निकले हैं। जिसकी यात्रा निरंतर जारी है, और इस यात्रा में बड़े संघर्ष हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि गांवदारी, परिवार और उनके साथ रहने वाले लोगों के कृत्यों को एवं अन्य असंवैधानिक विषयों को हमसे न जोड़ा जाए, जिसने जो किया है, उसका फल उसे अवश्य मिलेगा। हम अपने मार्ग पर तब तक चलेंगे, जब तक हमारे इस शरीर में प्राण रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
हादसा : तेज आंधी चलने से सीप नदी में नाव डूबी, 3 बच्चों सहित 7 की मौत
क्या है पूरा मामला
शालिग्राम गर्ग ने कल बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा में एक घर में घुसकर लोगों से मारपीट की थी। आरोप है कि उसने नाबालिग लड़कियों के हाथ तोड़ दिए थे। साथ ही उसके कपड़े भी फाड़े। इतना ही नहीं उसने और उसके गुंडों ने महिलाओं को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। इस गुंडागर्दी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह कुछ लोगों की डंडों से पिटाई कर रहे हैं।
thesootr links
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें