मध्य प्रदेश का बागेश्वर धाम ( bageshwar dham ) इन दिनों बड़ी चर्चा में है। हजारों लोग हर दिन यहां बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ( dhirendra shastri ) के दर्शन और सत्संग सुनने पहुंचते हैं। इलाके में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी हो रहा है। लोग इलाके में जमीन खरीदकर व्यापार बढ़ाना चाह रहे हैं। इस बीच बागेश्वर धाम के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। छतरपुर में बागेश्वर धाम के नाम पर जमीन दिखाकर लोगों से ठगी की जा रही है।
ऐसे ही एक मामले में हरदेश मिश्रा नाम के युवक के साथ 25 लाख की ठगी हुई। जमीन के मालिक ने पैसे लेने के बाद जमीन बेचने की बात से इंकार कर दिया। इसके अलावा खरीदार को बकाए पैसे भी नहीं लौटाए। बता दें खरीदार को बागेश्वर धाम में ही इस बिकाऊ जमीन के बारे में पता चला था। ऐसे में पुलिस ने भी ऐसी गिरोह से सतर्क रहने की अपील की है। हालांकि सीधे तौर पर बागेश्वर धाम सरकार का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
पैसे लिए पर जमीन देने से इंकार
जमीनी विवाद का पूरा मामला बागेश्वर धाम गढ़ा गांव का है। हरदेश कुमार मिश्रा नाम के एक व्यक्ति को बागेश्वर धाम में मिले राज कुमार दुबे ने बिकाऊ जमीन के बारे में बताया। यह जमीन जगदेव पांडे और जगजीवन पांडे दोनों भाइयों की थी। जमीन की डील होने पर खरीदार ने उन्हें 20 लाख रुपए नगद दिए। पीड़ित के अनुसार उन्होंने पैसे देने की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी। इस मामले का शपथ पत्र भी पीड़ित के पास है।
जमीन मिलने के बाद साइट पर हरदेश कुमार मिश्रा ने अपना ऑफिस बनाया। इस ऑफिस में सभी जरूरी सामान जैसे AC, फ्रीज, लैपटॉप और फर्नीचर लगवाए। इन सभी में करीब 15 लाख का खर्च आया। इस बीच जमीन के मालिकों को 5 लाख और 61 हजार रुपए और दिये। इस तरह आरोपियों को कुल 25,61,000 रुपए दिए गए। पीड़ित ने परिवारिक कारणों से 1 महीना काम बंद रखा। इस बीच जमीन के मालिकों ने लोगों को कहना शुरु कर दिया कि उन्होंने यह जमीन नहीं बेची। खरीदार के विरोध करने पर बिल्डिंग का सारा सामान बाहर निकाल दिया और जेसीबी से बिल्डिंग गिरा दी। आरोपियों ने पीड़ित को पैसे और जमीन दोनों देने से इंकार कर दिया।
ये खबर भी पढ़िये...
पंजाब ज्वेलर्स नकली हीरा मामले में पुलिस ने की खात्मा की तैयारी
और भी लोगों को जमीन बेचने की आशंका
पीड़ित व्यक्ति ने जमीन के मालिक जगदेव पांडे और जगजीवन पांडे पर पुलिस में FIR दर्ज करवा दी है। दोनों पर बमीठा थाना में धारा 420 के तहत मामला दर्ज हो गया है। साथ ही इस मामले में दोनों आरोपियों पर और भी लोगों को इस तरह जमीन बेचने के आरोप हैं। इस बीच झराखंड से आए एक व्यक्ति ने भी जमीन के लिए दोनों भाइयों को पैसा देने का दावा किया। पीड़ित को जमीन की जानकारी देने वाली व्यक्ति को भी इन ठगों की जानकारी नहीं थी।
thesootr links