अरविंद शर्मा। BHOPAL. छतरपुर के गढ़ा गांव में बीते रोज बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने आधा सैकड़ा सेवादारों के साथ मिलकर एक परिवार पर लाठियों से हमला बोल दिया था। अब शालिग्राम ने लॉरेंस विश्नोई का नाम लेकर फिर धमकी दी। धमकी को लेकर जीतू तिवारी और अगम जैन की शिकायत के बाद बागेश्वर धाम स्थित पीड़ित परिवार के घर पर दो पुलिस के जवानों को हथियार के बिना ही तैनात कर दिया गया।
लारेंस विश्नोई का नाम लेकर दी धमकी
बागेश्वर धाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने अपने पूर्व में दोस्त जीतू तिवारी को लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी दी है। शालिग्राम ने ये धमकी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर दी। जीतू तिवारी और अगम जैन ने बताया कि शालिग्राम ने मैसेज में लिखा 72 घंटे में तेरा खेल खत्म, लॉरेंस विश्नोई को जानता ही होगा सर्च कर लेना। धमकी से डरकर पीड़ित परिवार शालिग्राम गर्ग की शिकायत लेकर बमीठा पुलिस थाना पहुंचे। बता दें कि कथा वाचक के भाई शालिग्राम ने कल अपने पूर्व दोस्त जीतू तिवारी के परिवार पर लाठी डंडो से हमला किया था। वहीं पूरे मामले को लेकर एसपी ने कहा है कि साईबर सेल जांच करेगा।
घर के बाहर वाहन रोककर धमकी दी
गढ़ा गांव में इस घटना के बाद ग्रामीण डरे सहमे हुए है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि बीती आधी रात को दो सेवादार मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके घर के बाहर से निकले। उन्होंने घर के बाहर वाहन रोककर धमकी दी। सबसे अहम बात तो यह है कि धीरेंद्र शास्त्री ने इस घटना के बाद कहा कि वह कानून के साथ है। जांच के बाद कानून कठोरता से कार्रवाई करे।
दो पुलिस जवानों करेंगे जीतू तिवारी के घर की सुरक्षा
छतरपुर के बमीठा गांव थाना अंतर्गत गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने बीते रोज जीतू तिवारी के परिवार पर हमला कर घायल कर दिया था। इस घटना में महिलाओं और बच्चों को गंभीर चोटें आई थीं। शनिवार की सुबह फरियादी पक्ष जब छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन से मिलने के लिए घर से निकल रहा था। तभी पुलिस अधीक्षक ने जीतू तिवारी को घर पर रहने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने आश्वासन दिया। दोपहर दो बजे बागेश्वरधाम चौकी तैनात दो पुलिस के जवानों को जीतू तिवारी के घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दे दी गई।
पुलिस के पास हथियार नहीं कैसे करेंगे सुरक्षा
पीड़ित परिवार के जीतू तिवारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने बागेश्वर धाम पर तैनात दो पुलिस कर्मियों बिना हथियार के उनके परिवार की सुरक्षा में लगाया है। वहीं उनके परिवार को धमकियां भी मिल रही है। वह इस मामले की शिकायत महिला आयोग को भी करेंगे। उन्होंने धाम के पुलिस के जवानों को उनके घर पर तैनात करने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।
200 मीटर दूरी पर है आरोपित शालिग्राम का घर
जीतू तिवारी ने बताया कि उनके घर से 200 मीटर दूरी पर आरोपित शालिग्राम का घर है। आज उनका पूरा परिवार डरा हुआ। वहीं पुलिस ने सामान्य मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज आरोपितों के खिलाफ किया है। पुलिस अफसरों पर भी कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े होते है। उन्होंने कहा कि जो धाम के जवान सुरक्षा में लगे रहते थे। आज उनके घर पर निगरानी के लिए तो नहीं लगाया गया है।