BHOPAL. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी के बाद बवाल मचा हुआ है। बयान को लेकर कांग्रेस और कई विपक्षी दल अमित शाह पर हमलावर हैं। बयान के विरोध में लगातार शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की जा रही है। अब बाबा साहब पर टिप्पणी से नाराज आदिवासी और वंचित समाज सड़क पर उतर आया है। बुधवार को राजधानी भोपाल में बहुजन समाज के लोगों ने शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बहुजन समाज ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है।
अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी
डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में बुधवार को बहुजन समाज के लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। आदिवासी और वंचित समाज के लोगों ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की और शाह से इस्तीफे की मांग की। सभी लोगों ने कहा कि बाबा साहब का अपमान करने के लिए बीजेपी को माफी मांगना चाहिए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अमित शाह शर्म करो के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय समाज को समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया था, और उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है।
डॉ. अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं
वंचित और आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि अमित शाह के बयान से बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के अनुयायी और वंचित वर्ग आहत हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब पानी सिर के ऊपर जा चुका है, और हम लोग बाबा साहब डॉ. अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते। जयस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साधना उइके ने कहा कि संविधान और हमारे अधिकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की देन हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विवादित बयान को लेकर अमित शाह माफी नहीं मांगने हैं तो भोपाल से दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
MP में कांग्रेस ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च, मांगा शाह का इस्तीफा
इस्तीफा नहीं दिया तो जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
आदिवासी और वंचित समाज के लोगों ने अमित शाह के बयान को अपमानजनक बताते हुए कहा कि अमित शाह को इस बयान के तुरंत बाद माफी मांग लेना था। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अमित शाह जब तक इस्तीफा नहीं दे देते तब तक बहुजन समाज द्वारा हर दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान वंचित और आदिवासी वर्ग के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।
बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं प्रदेशभर में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला था। नेताओं ने अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग करते विरोध प्रदर्शन किया था। भोपाल में डॉ. अंबेडकर के सम्मान किए गए मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद समेत कई कांग्रेस नेता शामिल हुए।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें