बालाघाट सीएमओ और डीपीसी निलंबित, काम में लापरवाही करना पड़ा महंगा

बालाघाट के नगर पालिका सीएमओ और डीपीसी महेश शर्मा को कमिश्नर ने किया निलंबित। दोनों अधिकारियों को काम में लापरवाही बरतने पर डीएम के प्रस्ताव के बाद कार्रवाई की गई है। दोनों अधिकारी कलेक्टर कार्यालय में अटैच किए गए।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
cmo and dpc suspend
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के बालाघाट के नगरपालिका सीएमओ निशांत श्रीवास्तव और शिक्षा विभाग के DCP ( Departmental Promotion Committeeमहेश शर्मा को कार्यों के प्रति लापरवाही करना महंगा पड़ गया। जबलपुर कमिश्नर ने कलेक्टर मृणाल मीणा के प्रस्ताव पर दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

Mahakal Temple में हुई घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आई सामने

क्या है मामला?

बताया गया कि नगर पालिका बालाघाट के सीएमओ निशांत श्रीवास्‍तव ने सीएम हेल्पलाइन, शासन के अभियानों और योजनाओं में संतोषजनक प्रगति नहीं लाई थी। इतना ही नहीं डेंगू मलेरिया के बचाव के लिए नालियों की सफाई, दवाओं का छिड़काव, डोर टू डोर कचरा संग्रहण में भी लापरवाही बरती थी। वहीं, सर्व शिक्षा अ‍भियान परियोजना अधिकारी महेश शर्मा की कक्षा 1 से 8वीं तक में नामांकन में लापरवाही पाई गई थी।

नामांकन में प्र‍गति न लाने के संबंध में सतत समीक्षा में निर्देश दिए जाने के बाद भी इन्होंने संतोषजनक कार्य नहीं किया था। इसके बाद कलेक्टर मृणाल मीणा ने नगर पालिका सीएमओ और डीपीसी के निलंबन का प्रस्ताव कमिश्नर अभय वर्मा को भेजा दिया था। 22 अक्टूबर को कमिश्नर कलेक्टर के प्रस्ताव पर दोनों ही अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

शिवपुरी कलेक्ट्रेट अग्निकांड का खुलासा : 20 लाख का फर्जी मुआवजा लेने वालों ने लगवाई थी आग, सात लोगों पर FIR दर्ज

दोनों को किया कलेक्टर ऑफिस में अटैच 

जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा ने दोनों अधिकारियों को सेवा भर्ती नियम और मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम-3 (सामान्य) के विपरीत होने और कदाचार की श्रेणी में आने पर यह कार्रवाई की। निलंबन अवधि में दोनों ही अधिकारियों को कलेक्टर ऑफिस में अटैच किया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश बालाघाट बालाघाट news निलंबित कमिश्नर डीपीसी कलेक्टर कार्यालय अधिकारी निलंबित आईएएस मृणाल मीणा नगर पालिका सीएमओ