मप्र और इंदौर के प्रसिद्ध यशवंत क्लब (YC) में सदस्यता के लिए आवेदन, स्क्रूटनी और इंटरव्यू के बाद अब फाइनली अंतिम चरण आ गया है। इसमें बैलेटिंग कमेटी के सामने यह प्रोविजनल सदस्यता प्राप्त 75 लोग आएंगे और अपना परिचय देंगे। फिर बैलेटिंग कमेटी इनके लिए वोटिंग करेगी। जो भी एक तय वोट प्राप्त करेगा फाइनली उसी की सदस्यता फाइनल होगी। इन 75 में से 50 को सदस्यता दी जाएगी।
बैलेटिंग कमेटी इस तरह बन रही है
बैलेटिंग कमेटी क्लब के संविधान के तहत तय नियमानुसार बनाई जाएगी। इसके लिए तय किया गया है कि इस कमेटी में क्लब के 25 साल और इससे अधिक समय से सदस्यता प्राप्त 25 सदस्य रहेंगे, 15 सदस्य वह होंगे जो 15 से 25 साल से क्लब के सदस्य हैं और 10 सदस्यों में पूर्व चेयरमैन या सचिव शामिल होंगे। इस तरह कमेटी में कुल 50 सदस्य होंगे।
यशवंत क्लब सदस्यता में इंदौर के बिल्डर, पत्रकार, अखबार मालिक और पूर्व विधायक के पुत्र लिस्ट में आगे
कमेटी के लिए बुलाए गए आवेदन
मैनेजिंग कमेटी के सचिव संजय गोरानी ने इस संबंध में क्लब में एक सूचना जारी कर दी है और जो भी व्यक्ति इन कैटेगरी में बैलेटिंग कमेटी का सदस्य बनना चाहता है, वह आवेदन कर सकता है। इन सभी से यह आवेदन एक तय फार्मेट में 5 दिसंबर, दोपहर तीन से रात नौ बजे के बीच में बुलाए गए हैं। आवेदन के बाद बैलेटिंग कमेटी का गठन होगा।
कमेटी कब करेगी वोट
जानकारी के अनुसार बैलेटिंग कमेटी बनने के बाद इस कमेटी के सामने प्रोविजनल सदस्यता प्राप्त सदस्य 12 दिसंबर को पेश होकर अपना परिचय देंगे। इसके बाद कमेटी इन नामों को लेकर रविवार 15 दिसंबर को दोपहर तीन से साढ़े पांच बजे तक वोट करेगी। इन वोट से तय होगा कि प्रोविजनल में से किसे फाइनली सदस्यता प्राप्त होगी।
क्लब को कुल 185 ने किया है आवेदन
क्लब द्वारा सदस्य बनने के लिए बुलाए गए आवेदनों में कुल 185 नाम आए थे। इसमें से 75 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और पहले चरण में इन्हें तय किया गया है। इसमें से 50 सदस्य बनेंगे। इसके बाद आने वाले समय में फिर 25-25 करके 50 और सदस्य बनेंगे। इस तरह कुल 100 सदस्य बनाए जाएंगे। सदस्य बनने के लिए 25 लाख रुपए फीस और 4.50 लाख रुपए जीएसटी यानी कुल 29.50 लाख रुपए की फीस लगेगी।
यह है पहले 75 सदस्य बनने में
सदस्यता सूची में पूर्व विधायक संजय शुक्ला के पुत्र सागर शुक्ला, व्यापमं घोटाले के आरोपी सुरेश भदौरिया के पुत्रल मयंक भदौरिया, हरीश फतेहचंदानी, गुरुसिंघ सभा के नवनिर्वाचित प्रधान मोनू उर्फ हरप्रीत भाटिया, बिल्डर गोपाल गोयल, सनवीर सिंह छाबड़ा, हितेंद्र मेहता, विपिन कंधारी, डॉ. भरत अग्रवाल, विशाल पमनानी, रविंद्र सिंह छाबड़ा, मेहुल मेहता, प्रमथ बाकलीवाल, भरत पारिख, सुशील सतवानी, निकेत मंगल आदि यह पहले 75 की सूची में है।
बाकी लिस्ट में यह है
इसके साथ ही लिस्ट में बिल्डर संजय दासौद, विवेक दम्मानी, अमित वाधवानी, नीलेश काबरा, अक्षत चेलावत, कबीर चुग, अजय आसुदानी, अमरिंदर सिंह घुम्मन, डॉ. अजय देसाई, हर्षित चुग, गौरव छाबड़ा व अन्य शामिल है। इन सभी के नंबर 120 के बाद है ऐसे में इन्हें सौ में सदस्यता मिलेगी यह तभी संभव होगा जब आगे वाले नंबर वालों में से बैलेटिंग कमेटी में कई सदस्य कम वोट पाकर बाहर हो जाएं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक