मध्यप्रदेश के छतरपुर से अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने देवर के साथ भाग गई। इसको लेकर उसका कहना है कि देवर देखने में सुंदर है तो बच्चे भी सुंदर पैदा होंगे। इसके बाद महिला के पति ने एसपी को की शिकायत में कहा कि घर से फरार पत्नी झूठे केस में उसको फंसाने की धमकी दे रही है।
बहू जिसके साथ भी रहे हमें परेशान न करे
छतरपुर निवासी युवक ने अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस में आवेदन दिया और बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी। अब उसकी पत्नी उसी के छोटे भाई यानी देवर के साथ भाग गई है और वह मैसेज कर खुदकुशी की बात कर रही है। परिवार की मांग है कि एक तो बहू देवर के साथ भाग गई और ऊपर से जान देने की धमकी देकर परेशान कर रही है। कह रही है कि अगर वह कुछ कर लेती है तो उसके जिम्मेदार ससुराल वाले होंगे। परिवार चाहता है कि महिला जिसके साथ रहना चाहती है, रहे। लेकिन हमें परेशान न करे।
10 साल बाद भी बच्चा पैदा नहीं किया
खूबसूरत बच्चे की चाह में महिला ने शादी के 10 साल गुजरने के बाद भी पति से बच्चा नहीं किया। उसका कहना है कि वह खूबसूरत बच्चा चाहती है और उसका पति सुंदर नहीं है। जबकि पति की तुलना में देवर सुंदर है और वह देवर से बच्चा चाहती है। इसी के चलते देवर को चाहने लगी और उसी से शारीरिक संबंध बनाने लगी। यह सब देखने के बाद सास ने बहू और छोटे बेटे को ऐसा करने से रोका, लेकिन दोनों नहीं माने और घर से भाग गए। इसके बाद परिवार वाले एसपी ऑफिस गुहार लगाने पहुंचे।
मैं तो तुमसे ही गंगा नहाना चाहती हूं
पति ने बताया मैं बच्चा न होने के कारण बहुत परेशान रहता था। मैंने झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र भी कराए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एक बाबा के पास गया तो उन्होंने कहा कि तुम अपवित्र हो गए हो, दोनों गंगा नहाकर आओ, फिर बच्चा हो जाएगा। बच्चा खूबसूरत भी होगा। इस बात को मैंने अपनी पत्नी से बताया तो पत्नी बोली कि मुझे तुमसे बच्चा चाहिए ही नहीं और न ही मैं तुम्हारे साथ गंगा नहाना नहीं चाहती हूं, बल्कि मैं तो तुमसे ही गंगा नहाना चाहती हूं। यानी तुमसे छुटकारा लेना चाहती हूं और मैं गंगा नहाऊंगी तो अपने प्यार यानी तुम्हारे छोटे भाई और अपने देवर के साथ। उसी से मैं बच्चा चाहती हूं। वो देखने में तुमसे सुंदर और उसी से बच्चा भी करूंगी।
गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी
पूरे मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक