देशभर में डिजिटल अरेस्ट और साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शातिर ठग भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करने में लगे हुए हैं। साइबर ठगी की बढ़ती वारदातों के बीच मध्य प्रदेश के बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया का अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है। एसपी ने स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर साइबर जागरूकता को लेकर पाठशाला लगा रहे हैं। वे जिले भर के स्कूलों में टीचर बनकर हर दिन बच्चों को साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। साथ ही ठगी से बचाव के तरीके भी बता रहे हैं। साथ ही वे स्कूलों में नशा मुक्ति के लिए भी जागरूक कर रहे हैं।
बैतूल एसपी का अनोखा अंदाज
दरअसल, बढ़ते साइबर अपराध से बचाव के पुलिस प्रशासन ने स्कूली बच्चों को जागरूक कर रहा है। इसी बीच साइबर एक्सपर्ट और बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया (Betul SP Nischal N Jhariya) इन दिनों टीचर की तरह स्कूली बच्चों को साइबर जागरूकता का पाठ पढ़ा रहे हैं। उन्होंने अब तक कई स्कूलों में जाकर डिजिटल अरेस्ट, धोखाधड़ी और साइबर अपराध को लेकर बच्चों को जानकारी दी हैं। उनके यह पढ़ाने के अंदाज से स्कूली बच्चे भी जागरूक हो रहे हैं। साथ ही अपराधों से बचने की बारीकियों को सीख रहे है।
बच्चों को बताए साइबर अपराध से बचाव के तरीके
एसपी निश्चल एन झारिया ने छात्रों को साइबर अपराधों के विभिन्न रूप जैसे ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, फर्जी ऐप्स और अन्य खतरों से बचने के उपाय बताए। साथ ही, उन्होंने बच्चों से कहा कि वे इस जागरूकता संदेश को अपने परिवार, पड़ोसी और आस-पास के लोगों तक पहुंचाएं। इस दौरान बच्चों के सवालों के जवाब देकर एसपी ने उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। साथ ही बताया कि साइबर अपराध और ठगों से कैसे बचना है।
नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम
साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी के प्रति सचेत करने के साथ ही एसपी ने स्कूलों में नशा मुक्ति के लिए भी बच्चों को जागरूक की पहल की है। एसपी ने स्कूलों में पहुंचकर नशे से होने वाले नुकसान बता रहे हैं। उन्होंने बच्चों को बताया कि नशा करने से किस प्रकार शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करने की अपील की।
जिले भर में जागरूकता अभियान
एसपी ने बैतूल जिले में इन दिनों सड़क सुरक्षा, साइबर जागरूकता और नशा मुक्ति को लेकर अभियान चलाया है। इसके तहत पुलिस प्रशासन के अधिकारी स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध और यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
भोपाल में एसपी साइबर रहे चुके हैं झारिया
बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया साइबर अपराधों के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ रहे हैं। वे तीन साल तक भोपाल में एसपी साइबर के पद पर रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पहले और देश के चौथे साइबर थाना की शुरुआत की थी। उनका मानना है कि साइबर अपराध भविष्य में और भी बढ़ने वाला है, और इसलिए इस क्षेत्र में जागरूकता फैलाना जरूरी है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें