/sootr/media/media_files/2026/01/22/bhairavlok-2026-01-22-10-47-30.jpg)
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में धार्मिक पर्यटन को एक नई ऊंचाई मिलने वाली है। यहां गुढ़ विधानसभा क्षेत्र की कैमोर पहाड़ियों के बीच स्थित प्राचीन शिवधाम अब भैरवलोक के नाम से जाना जाएगा। इस भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अब पूरी तरह से संपन्न हो चुका है।
आगामी 31 जनवरी 2026 को इस पवित्र धाम का भव्य लोकार्पण किया जाएगा। इसका लोकार्पण सीएम मोहन यादव करेंगे। ये आयोजन रीवा के इतिहास में आस्था और श्रद्धा का एक बड़ा अध्याय जोड़ेगा।
सीएम करेंगे मंदिर का अभिषेक
गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। सीएम (CM Mohan Yadav) वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव का विशेष पूजन और अभिषेक करेंगे।
इसके बाद वे इस नव-निर्मित मंदिर परिसर को आम जनता और श्रद्धालुओं के लिए समर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पूरे रीवा जिले में भारी उत्साह और खुशी का माहौल है।
/sootr/media/post_attachments/0414eca8-441.png)
हजारों साल पुरानी है इसकी विरासत
कैमोर पर्वत श्रृंखला की गोद में बसा ये शिव मंदिर कोई साधारण मंदिर नहीं है। विशेषज्ञों और स्थानीय मान्यताओं के मुताबिक, यह मंदिर हजारों वर्ष प्राचीन माना जाता है। यह स्थान सदियों से सिद्ध महात्माओं की तपस्या और साधना का प्रमुख केंद्र रहा है।
इस ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने इसे रिजर्व हेरिटेज घोषित किया है। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने भी इसके विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
/sootr/media/post_attachments/uploads/images/2026/01/image_750x_6970bf504c782-977626.jpg)
स्थानीय युवाओं को मिलेंगे रोजगार
विधायक नागेंद्र सिंह के मुताबिक, भैरवलोक धाम रीवा की नई सांस्कृतिक केंद्र बनने जा रहा है। मंदिर के भव्य विकास से यहां धार्मिक पर्यटन तेजी से बढ़ेगा। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के ढेरों अवसर खुलेंगे।
श्रद्धालु बढ़ने से पूजा सामग्री, प्रसाद, परिवहन और गाइड जैसे छोटे-बड़े व्यापारों को नई ताकत मिलेगी। 31 जनवरी को होने वाले इस महापर्व के लिए प्रशासन ने सुरक्षा, पानी और सुगम दर्शन के कड़े इंतजाम किए हैं।
विधायक ने जनता से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा जरूर बनें। यह धाम आस्था के साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास का भी मुख्य केंद्र साबित होगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
एमपी में बदलेंगे पेंशन के नियम, माता-पिता की मौत के बाद बड़ी संतान होगी हकदार
बाल अपराधों में एमपी आगे, पर अब लगेगी लगाम, AI से होगी बच्चों की तस्करी जैसे मामलों की निगरानी
पूजा की थाली से लेकर मन की शांति तक, जानें कपूर जलाने के फायदे
अयोध्या राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ पर जानें कितना बदला प्रभु का धाम?
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us