JABALPUR. देशभर में धुआंधार जलप्रपात के लिए ख्याति प्राप्त जबलपुर का भेड़ाघाट अब अपने अत्याधुनिक केबल ब्रिज के लिए भी जाना जाएगा। 270 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस ब्रिज को आधुनिक इंजीनियरिंग की मिसाल कहा जा रहा है।
धुआंधार जलप्रपात के लिए पहचाने जाने वाले भेड़ाघाट क्षेत्र में बनाए जा रहे 1300 मीटर लंबे एक्सट्रा डोज केबल को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। यह ओवरब्रिज अत्याधुनिक तकनीक और कई अन्य विशेषताओं से सुसज्जित किया जाएगा। लोग खासकर इस ब्रिज को देखने भी अब भेड़ाघाट आएंगे।
487 मीटर का होगा ब्रिज का एक्सट्रा डोज केबल
270 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस ब्रिज के 487 मीटर हिस्से में एक्सट्रा डोज हाई प्रेशर केबल का उपयोग किया जा रहा है। पर्यटकों को यह ब्रिज जबलपुर के मदन महल पुल और प्रयागराज के नैनी पुल की याद दिलाएगा। अब तक इस ब्रिज निर्माण का 30 फीसदी कार्य पूर्ण भी किया जा चुका है।
यह खबरें भी पढें...
ससुर ने की बहू की हत्या, हवस का शिकार नहीं बना पाने पर किया कांड
अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट कैंसिल : एअर इंडिया की 5 दिन में दूसरी उड़ान रद्द होने से यात्री परेशान
आकर्षक लाइटिंग से रोशन होगा केबल ब्रिज
मध्यप्रदेश के जबलपुर के भेड़ाघाट में निमार्णाधीन इस ब्रिज को निर्माण के बाद अत्याधुनिक लाइटिंग से सजाया जाएगा। इस ब्रिज के दोनों छोर पर होटल का निर्माण भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इस ब्रिज के बन जाने के बाद पर्यटक इसका उपयोग करके नेशनल हाईवे 45 से सीधे एयरपोर्ट तक सुगमता से पहुंच सकेंगे।
रोपवे से होंगे मां नर्मदा के दिव्य दर्शन
इस ब्रिज निर्माण के दूसरे चरण में ब्रिज पर रोपवे का निर्माण किया जाना भी प्रस्तावित है। इस रोपवे से भेड़ाघाट पहुंचने वाले पर्यटक तीन मीटर की उंचाई से कल-कल बहती मां नर्मदा नदी के दिव्य दर्शन भी कर सकेंगे। इससे क्षेत्र में पयर्टन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा।
यह खबरें भी पढें...
अब Whatsapp पर भी दिखेंगे एड, चैनल सब्सक्रिप्शन से भी होगी कमाई, Meta ने अपनाया फार्मूला
नागपुर: भीलगांव में फार्मा कंपनी के बॉयलर विस्फोट से एक मजदूर की मौत, 6 घायल
2026 के अंत तक पूरा हो जाएगा ब्रिज निर्माण
इस ब्रिज निर्माण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृतलाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आइकाॅनिक ब्रिज का 30 फीसदी तक काम पूरा किया जा चुका है। विभाग का लक्ष्य है कि ब्रिज निर्माण को वर्ष 2026 के अंत तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाए। ब्रिज निर्माण को पयर्टन को बढ़ावा देने के उददेश्य से बनाया जा रहा है, आने वाले समय में यह ब्रिज भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧