/sootr/media/media_files/2025/03/23/hTYxmwoBphMY0jfBRmIv.jpg)
मध्य प्रदेश के भिंड में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद संध्या राय का गुस्सा देखने को मिला। लहार में हुए कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे, जिसको लेकर सांसद ने नाराजगी जताई। मंच पर अधिकारियों पर भड़कते हुए उन्होंने सवाल किया कि विधायक क्यों नहीं आए। खाली कुर्सियां देखकर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को क्यों नहीं बुलाया गया। इन लोगों से ही मेरा सम्मान है। इस कार्यक्रम में सांसद संध्या राय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं थीं।
कार्यक्रम में अधिकारियों पर भड़कीं सांसद
दरअसल, भिंड के लहार में कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बीजेपी सांसद संध्या राय पहुंचीं थी। सांसद राय ने कार्यक्रम में खाली कुर्सियां देखी और अधिकारियों पर भड़क गईं। गुस्से में आकर उन्होंने मंच पर ही कृषि विभाग के अधिकारियों से सवाल किया कि बीजेपी का कोई कार्यकर्ता और पदाधिकारी क्यों नहीं है। सांसद ने कहा कि कार्यक्रम में 40 से 50 लोग होने चाहिए थे, जो पार्टी के कार्यकर्ता होते। उन्होंने मंच पर ही कहा कि मेरा सम्मान पार्टी के कार्यकर्ताओं से है और बिना उनके कार्यक्रम की शोभा नहीं बढ़ती। पार्टी के कार्यकर्ताओं से ही मेरी गरिमा है।
ये खबर भी पढ़ें...
खंडवा में बनेगा भव्य दादाजी मंदिर, 27 साल पुराना विवाद खत्म, आया ऐतिहासिक फैसला
संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं सांसद
विजयाराजे सिंधिया कृषि विज्ञान केंद्र में कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन भारतीय संस्कृति और प्राकृतिक खेती विषय पर किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद संध्या राय को और कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए लहार विधायक अम्बरीश शर्मा आमंत्रित किया गया था। लेकिन विधायक संगोष्ठी में शामिल नहीं हुए।
विधायक की अनुपस्थिति पर सांसद की नाराजगी
सांसद संध्या राय ने कार्यक्रम में विधायक अम्बरीश शर्मा की अनुपस्थिति पर भी अधिकारियों से सवाल किया। उन्होंने कहा कि विधायक को क्यों नहीं बुलाया गया? इस पर आयोजन समिति ने बताया कि विधायक को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह बाहर थे और इस कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।
ये खबर भी पढ़ें...
पत्नी को बिना बताए मायके जाना पड़ा महंगा, ससुराल पहुंचकर पति ने फूंक दी दहेज में मिली कार
कार्यकर्ता से ही मेरा सम्मान है....
सांसद संध्या राय ने कहा, "कार्यकर्ता से ही मेरा सम्मान है, मेरे अकेले से नहीं। इस कार्यक्रम में 40 से 50 कार्यकर्ता होने चाहिए थे। यह कार्यक्रम उनके बिना अधूरा है।" इसके बाद सांसद ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की भी बात कही और किसानों से उनकी समस्याएं पूछी। इस दौरान कुछ किसानों ने अपने अनुभव शेयर किए।
ये खबर भी पढ़ें...
जल्द शुरू होगा केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का सर्वे कार्य, 10 जिलों को मिलेगा फायदा
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी ने दी सफाई
कार्यक्रम के संचालन में शामिल कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी एसपी सिंह ने कहा कि यह संगोष्ठी किसानों के हित में आयोजित की गई थी और सांसद और विधायक दोनों को आमंत्रित किया गया था। हालांकि, सांसद राय नाराज हुई हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि आगे से इस बात का ध्यान रखा जाएगा।
5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला
✅ भिंड में बीजेपी सांसद संध्या राय ने कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति पर गुस्सा जताया।
✅ सांसद ने सवाल किया कि विधायक क्यों नहीं आए और पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम में क्यों नहीं थे।
✅ कार्यक्रम में 40 से 50 कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति को लेकर सांसद ने नाराजगी जाहिर की।
✅ कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी ने बताया कि सांसद और विधायक दोनों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन विधायक बाहर थे।
✅ सांसद ने किसानों से उनके अनुभव साझा किए और कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की बात की।
ये खबर भी पढ़ें...
सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में राष्ट्रपति से की मुलाकात, विक्रमोत्सव शुभारंभ में आने का दिया न्योता
भिंड न्यूज | bjp mp sandhya rai | Bhind News