मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अपने पति को बिना बताए मायके जाना एक महिला को महंगा पड़ गया। पत्नी के इस व्यवहार से आक्रोशित पति बाइक चलाकर 100 किलोमीटर की दूर अपने ससुराल पहुंचा और दहेज में मिली कार में आग लगा दी। यह घटना खमरौध गांव में हुई। अब मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दहेज की गाड़ी जलाने की घटना
बताया जा रहा है कि खमरौध गांव की पुष्पांजली सिंह अपने पति से बिना बताए मायके आ गई थी। 2021 में पुष्पांजली सिंह की शादी सीधी जिले के दादर गांव निवासी दिनेश सिंह से हुई थी। और दहेज में उसे बोलेरो गाड़ी मिली थी। शुक्रवार (21 मार्च) को पुष्पांजली की मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिस पर उसने अपनी मां से बात की और मां की तबीयत की चिंता के कारण वह बच्चों के साथ गांव के ड्राइवर को लेकर खमरौध पहुंच गई थी।
ये खबर भी पढ़ें... 44 मिनट तक पति को आत्महत्या करते देखती रही पत्नी, रोका तक नहीं, अब पुलिस ने भेजा जेल
पति ने नहीं समझी पत्नी की परेशानी
पुष्पांजली के अनुसार, मां की तबीयत बिगड़ने की खबर देने के लिए पति से संपर्क करने की कोशिश की तो वह व्यस्त थे, संपर्क नहीं होने पर घर के अन्य लोगों को बताकर वह बच्चों के साथ ड्राइवर को लेकर गाड़ी से मायके आ गई। इसके बाद मायके जाने की खबर मिलने पति ने नाराज होकर तुरंत वापस घर आने के लिए कहा, उन्हें समझाया कि वह अपनी मां की तबीयत ठीक होते ही वापस लौटेगी।
ये खबर भी पढ़ें... ड्रिंक एंड ड्राइव केस में जब्त हुईं बाइक, भारी जुर्माना सुनकर टेंशन में युवक ने कर दिया कांड
ससुराल पहुंचकर कर दिया कांड
पत्नी के इनकार करने के बाद आक्रोशित दिनेश सिंह ने बाइक से 100 किलोमीटर की दूरी तय की और रात में खमरौध गांव पहुंचा। दिनेश सिंह ने जब अपनी पत्नी को वापस घर चलने के लिए कहा, तो पुष्पांजली ने उसे यह समझाया कि मां की तबीयत ठीक होने के बाद ही वह लौटेगी। लेकिन दिनेश सिंह नहीं माना और उसने अपने साथ लाई पेट्रोल से भरी बॉटल खोली और पेट्रोल डालकर दहेज में मिली बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी। पत्नी और परिवार के अन्य लोगों उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका, जिससे गाड़ी पूरी तरह जल गई। इस घटना के सामने आने के बाद ग्रामीण हैरान रह गए।
ये खबर भी पढ़ें... नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, फर्जी NOC बनाकर बेच डाली 5 करोड़ की सरकारी जमीन, केस दर्ज
आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज
अब पति-पत्नी का विवाद का मामला पुलिस के पास पहुंचा है। पुष्पांजली सिंह ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था और मामले की जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... जल्द शुरू होगा केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का सर्वे कार्य, 10 जिलों को मिलेगा फायदा
शहडोल न्यूज | Shahdol News | एमपी न्यूज | पारिवारिक विवाद आगजनी का मामला