जेलर साहब खा रहे थे मिलन की मलाई, कलेक्टर ने ठोक दिया डंडा... जानें पूरा मामला

मध्‍य प्रदेश के भिंड में कलेक्टर ने मेहगांव उप जेल में रिश्वत मांगने के मामले में जेल अधीक्षक और प्रहरी को निलंबित कर दिया है। जेल में बंद में आरोपी की पत्नी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Bhind bribery case Jail superintendent and guard suspended
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के भिंड में कलेक्टर ने मेहगांव उप जेल में रिश्वत मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मामले में जांच के बाद सहायक जेल अधीक्षक वासुदेव मांझी और प्रहरी उमेश चौहान को सस्पेंड कर दिया है। जेल में बंद में आरोपी की पत्नी की शिकायत के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच कराई थी।

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मेहगांव उप जेल में बंद आरोपी राजेश सिंह राजावत की पत्नी नीलू चौहान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह जेल में बंद पति से मिलने के लिए पहुंची थी। पति की कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी ड्यूटी पर मौजूद प्रहरी उमेश चौहान ने मुलाकात करने से रोका।

पति से मुलाकात कराने के लिए मांगी रिश्वत

उमरी थाना क्षेत्र के ईश्वरी गांव निवासी नीलू चौहान ने पुलिस से शिकायत में बताया कि सहायक जेल अधीक्षक वासुदेव मांझी से पति से मुलाकात कराने की गुहार लगाई। लेकिन जेल अधीक्षक ने कोई सुनवाई नहीं की। पति को जेल से छोड़ने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी की गई थी। बंदी की पत्नी द्वारा पैसे दिए जाने के बाद पति जेल से बाहर आ सका। शिकायत में यह बताया कि उसके पास रिश्वत मांगे जाने पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल स्टेट म्यूजियम में 15 करोड़ की चोरी, विजिटर बनकर घुसा चोर रातभर अंदर छिपा रहा, मगर अगले दिन...

जेल अधीक्षक और प्रहरी निलंबित

मामले में शिकायत के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मामले की जांच की जिम्मेदारी गोहद जेल प्रभारी सरिता मिंज को सौंपी। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर कलेक्टर ने जेल अधीक्षक वासुदेव मांझी और प्रहरी उमेश चौहान को निलंबित कर दिया है।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

Bhind Collector action भिंड कलेक्टर की कार्रवाई जेल में बंदी की पत्नी से मांगी घूस जेल में रिश्वत मांगने का मामला भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव mehgaon sub jail bribery case मेहगांव उप जेल रिश्वत मामला Bhind Jail superintendent suspend जेल अधीक्षक और प्रहरी निलंबित