MP की इस अफसर बिटिया के साथ हो रही थी बड़ी साजिश, फिर यूं खुल गया गहरा राज...

राजस्थान के भिवाड़ी में एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही थी। एसपी ने कहा कि अधिकारियों से इस तरह की निराशा की उम्मीद नहीं थी। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
gbn
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान के भिवाड़ी में एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के खिलाफ एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने ही विभाग के अधिकारियों से ऐसी निराशा की उम्मीद नहीं थी। यह मामला न केवल उनके लिए बल्कि पूरे पुलिस महकमे के लिए एक चौंकाने वाली घटना है। 

दरअसल राजस्थान के भिवाड़ी साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर (SI) और छह पुलिसकर्मियों को एसपी के मोबाइल नंबर से उनकी लोकेशन ट्रेस करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। जब एसपी को इस मामले की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। अब पुलिस मुख्यालय के स्तर पर इस मामले की जांच चल रही है।

मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं एसपी मैत्रेयी

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी मध्य प्रदेश के गुना की निवासी हैं। उन्होंने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। 2018 में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद राजस्थान कैडर में अपनी पहली पोस्टिंग उदयपुर के गिर्वा सर्कल में एएसपी के रूप में की। इसके बाद वह भीलवाड़ा में एसपी रहीं और फिर जयपुर क्राइम ब्रांच में डीसीपी के पद पर नियुक्त हुईं। उनके पास सिरोही, कोटपूतली, और बहरोड़ में भी फील्ड में पोस्टिंग रही है। वर्तमान में वह भिवाड़ी की एसपी हैं।

मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं एसपी मैत्रेयी

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी मध्य प्रदेश के गुना की निवासी हैं। उन्होंने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। 2018 में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद राजस्थान कैडर में अपनी पहली पोस्टिंग उदयपुर के गिर्वा सर्कल में एएसपी के रूप में की। इसके बाद वह भीलवाड़ा में एसपी रहीं और फिर जयपुर क्राइम ब्रांच में डीसीपी के पद पर नियुक्त हुईं। उनके पास सिरोही, कोटपूतली, और बहरोड़ में भी फील्ड में पोस्टिंग रही है। वर्तमान में वह भिवाड़ी की एसपी हैं।

SI समेत 7 लोग सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक भिवाड़ी में एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की लोकेशन ट्रेस की जा रही थी। लोकेशन ट्रेस का काम अपराधी नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी ही कर रहे थे। इसमें साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर से लेकर पुलिसकर्मी शामिल थे, जब इस मामले का पता लगा, तो भिवाड़ी की एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी भी दंग रह गईं। यह पुलिसकर्मी लगातार नजर रख रहे थे कि एसपी कहां आ और जा रही हैं? बाद में एसपी को इसकी भनक लगी, तो इन सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। अब इनके खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने जांच शुरू करवा दी है।

ये खबर भी पढ़िए...एसपी कार्यालय में महिला ने खाया जहर, पुलिस कार्रवाई से नाराज थी; प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए

मैं ईमानदारी से अपना काम कर रही हूं- एसपी

मैं ईमानदारी से अपना काम कर रही हूं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मुझे इस तरह निराश करेंगे। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि मेरे विभाग के पुलिसकर्मी मेरे मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं और मेरी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

-एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी 

इन्हें किया गया सस्पेंड

एसपी ने बताया कि उन्हें गोपनीय रूप से 6 अक्टूबर को इस मामले की सूचना मिली। जांच के बाद जब यह सच पाया गया, तो उन्होंने कार्रवाई की। सोमवार (7 अक्टूबर) को साइबर सेल के इंचार्ज एसआई श्रवण जोशी, हेड कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार और कॉन्स्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहिताश को सस्पेंड कर दिया गया। एसपी ने इस मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी है, जहां इसकी जांच की जा रही है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भिवाड़ी एसपी लोकेशन ट्रेसिंग मध्यप्रदेश न्यूज अपडेट मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी राजस्थान न्यूज अपडेट मध्यप्रदेश न्यूज राजस्थान न्यूज SP Jyestha Maitreyi राजस्थान न्यूज हिंदी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी Bhiwadi SP Location Tracing