/sootr/media/media_files/2025/11/18/ijtima-ground-2025-11-18-16-38-08.jpg)
Photograph: (thesootr)
BHOPAL. भोपाल केईंटखेड़ी में 14 से 17 नवंबर तक तब्लिगी इज्तिमा हुआ। समापन के बाद नगर निगम ने स्वच्छता का नया मानदंड स्थापित किया। सोमवार की दुआ खत्म होते ही 650 सफाईकर्मी मैदान में उतरे। 4.5 घंटे में 600 एकड़ क्षेत्र को पूरी तरह साफ कर दिया। देश-विदेश से लाखों जमातियों की मौजूदगी के बावजूद सफाई कार्य की गति और समन्वय बेहतरीन रहा।
120 एकड़ में पंडाल, 350 एकड़ में पार्किंग
निगम स्वास्थ्य विभाग के सभी जोनों की टीमें तीन शिफ्ट में जुटी रहीं। कर्मचारियों ने 120 एकड़ पंडाल, 350 एकड़ पार्किंग और आस-पास की सड़कों की सफाई पूरी की। इस दौरान 30 टन सूखा और 10 टन गीला कचरा जमा कर ट्रांसफर स्टेशनों तक भेजा गया।
ये भी पढ़ें...टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी वारंट पर अंतरिम रोक
चार दिनों में 155 टन कचरे का निपटारा
इज्तिमा के चार दिन में कुल 155 टन कचरा (120 टन सूखा, 35 टन गीला) निकाला गया। निगम अमले ने सफाई अभियान को सफल बनाने 21 टिपर, 10 मैजिक, 4 डंपर प्लेसर, 4 बड़े डंपर, 1 बुलडोजर, 4 फागर, 1 फॉगिंग मशीन और 20 कंटेनरों सहित करीब 45 वाहन लगाए गए।
ये भी पढ़ें...इंदौर की दो साल नौ माह की बेटी को दुर्लभ बीमारी, इलाज के लिए लगेगा 9 करोड़ का इंजेक्शन
सीवेज, फायर ब्रिगेड और जल विभाग ने भी किया सहयोग
सीवेज लाइन पर नजर रखने के लिए 28 कर्मचारियों की अलग टीम तैनात की गई। फायर ब्रिगेड और जल कार्य विभाग भी लगातार सक्रिय रहे। धूल और हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए चार फागर मशीनों से पानी का छिड़काव किया गया।
ये भी पढ़ें...एमपी के पंचायत सचिव की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, सीपीसीटी परीक्षा अनिवार्य
3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी👉14 से 17 नवंबर तक ईंटखेड़ी में हुए तब्लीगी इज्तिमा के समापन के बाद नगर निगम ने सफाई अभियान चलाया। 650 सफाईकर्मियों ने 4.5 घंटे में 600 एकड़ क्षेत्र को साफ किया। यह सफाई कार्य प्रभावशाली था। 👉 सफाईकर्मियों ने 120 एकड़ पंडाल, 350 एकड़ पार्किंग और आसपास की सड़कों को साफ किया। 30 टन सूखा और 10 टन गीला कचरा इकट्ठा किया गया। कचरा ट्रांसफर स्टेशनों तक भेजा गया। अभियान के लिए 45 से ज्यादा वाहन लगाए गए थे। इनमें टिपर, डंपर, बुलडोजर, फागर मशीन और कंटेनर शामिल थे। |
क्या बोलीं निगम आयुक्त संस्कृति जैन
निगम आयुक्त आईएएस संस्कृति जैन ने कहा कि टीम ने बेहतर काम किया है। अब शहर के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने का काम शुरू होगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us