भोपाल में साढ़े चार घंटे में चमका दिया 600 एकड़ का इज्तिमा मैदान

ईंटखेड़ी में 14 से 17 नवंबर तक तब्लिगी इज्तिमा हुआ। इसमें देश-विदेश के लाखों जमातियों ने हिस्सा लिया। इज्तिमा समापन के बाद नगर निगम ने सफाई कार्य में नया रिकॉर्ड बनाया है।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
ijtima-ground

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. भोपाल केईंटखेड़ी में 14 से 17 नवंबर तक तब्लिगी इज्तिमा हुआ। समापन के बाद नगर निगम ने स्वच्छता का नया मानदंड स्थापित किया। सोमवार की दुआ खत्म होते ही 650 सफाईकर्मी मैदान में उतरे। 4.5 घंटे में 600 एकड़ क्षेत्र को पूरी तरह साफ कर दिया। देश-विदेश से लाखों जमातियों की मौजूदगी के बावजूद सफाई कार्य की गति और समन्वय बेहतरीन रहा।

120 एकड़ में पंडाल, 350 एकड़ में पार्किंग 

निगम स्वास्थ्य विभाग के सभी जोनों की टीमें तीन शिफ्ट में जुटी रहीं। कर्मचारियों ने 120 एकड़ पंडाल, 350 एकड़ पार्किंग और आस-पास की सड़कों की सफाई पूरी की। इस दौरान 30 टन सूखा और 10 टन गीला कचरा जमा कर ट्रांसफर स्टेशनों तक भेजा गया।

ये भी पढ़ें...टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी वारंट पर अंतरिम रोक

चार दिनों में 155 टन कचरे का निपटारा

इज्तिमा के चार दिन में कुल 155 टन कचरा (120 टन सूखा, 35 टन गीला) निकाला गया। निगम अमले ने सफाई अभियान को सफल बनाने 21 टिपर, 10 मैजिक, 4 डंपर प्लेसर, 4 बड़े डंपर, 1 बुलडोजर, 4 फागर, 1 फॉगिंग मशीन और 20 कंटेनरों सहित करीब 45 वाहन लगाए गए।

ये भी पढ़ें...इंदौर की दो साल नौ माह की बेटी को दुर्लभ बीमारी, इलाज के लिए लगेगा 9 करोड़ का इंजेक्शन

सीवेज, फायर ब्रिगेड और जल विभाग ने भी किया सहयोग

सीवेज लाइन पर नजर रखने के लिए 28 कर्मचारियों की अलग टीम तैनात की गई। फायर ब्रिगेड और जल कार्य विभाग भी लगातार सक्रिय रहे। धूल और हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए चार फागर मशीनों से पानी का छिड़काव किया गया।

ये भी पढ़ें...एमपी के पंचायत सचिव की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, सीपीसीटी परीक्षा अनिवार्य

3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी 

👉14 से 17 नवंबर तक ईंटखेड़ी में हुए तब्लीगी इज्तिमा के समापन के बाद नगर निगम ने सफाई अभियान चलाया। 650 सफाईकर्मियों ने 4.5 घंटे में 600 एकड़ क्षेत्र को साफ किया। यह सफाई कार्य प्रभावशाली था।

👉 सफाईकर्मियों ने 120 एकड़ पंडाल, 350 एकड़ पार्किंग और आसपास की सड़कों को साफ किया। 30 टन सूखा और 10 टन गीला कचरा इकट्ठा किया गया। कचरा ट्रांसफर स्टेशनों तक भेजा गया।
👉 चार दिनों में 155 टन कचरा निपटाया गया। इसमें 120 टन सूखा और 35 टन गीला कचरा था। सफाई

अभियान के लिए 45 से ज्यादा वाहन लगाए गए थे। इनमें टिपर, डंपर, बुलडोजर, फागर मशीन और कंटेनर शामिल थे।

ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (18 नवंबर) : एमपी में गिरेगा पारा, उत्तर में बर्फबारी से ठंडी हवा का अलर्ट

क्या बोलीं निगम आयुक्त संस्कृति जैन 

निगम आयुक्त आईएएस संस्कृति जैन ने कहा कि टीम ने बेहतर काम किया है। अब शहर के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने का काम शुरू होगा।

मध्यप्रदेश भोपाल इज्तिमा सफाई अभियान आईएएस संस्कृति जैन तब्लिगी इज्तिमा
Advertisment