भोपाल ( Bhopal ) के ईंटखेड़ी में आयोजित 77वें आलमी तबलीगी इज्तिमा (Alami Tablighi Ijtema) का समापन सोमवार सुबह दुआ ए खास के साथ हुआ। इस धार्मिक आयोजन में लाखों की संख्या में लोग एकत्र हुए। मौलाना सआद साहब कांधालवी साहब (Maulana Saad Kandhalvi) ने दुआ कराई। इस इज्तिमा में धार्मिक शिक्षाएं दी गईं और इबादत की गूंज से चारों ओर सुकून का माहौल था। इज्तिमा स्थल पर भारी संख्या में लोगों के आने से पार्किंग की व्यवस्था में भी बदलाव किए गए थे।
भोपाल इज्तिमा में आने वाले जमातियों के लिए 2 ट्रेनों में स्पेशल कोच
इज्तिमा में लाखों की भीड़ के लिए व्यवस्थाएं
आलमी तबलीगी इज्तिमा (Alami Tablighi Ijtema) के दौरान 12 लाख से अधिक लोग शामिल हुए। ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए थे। 77वें इज्तिमा में पार्किंग की व्यवस्था में सुधार के लिए तीन नई पार्किंग बनाई गई और कई लोगों को इज्तिमा स्थल से बाहर के इलाकों में बैठाया गया।
भोपाल के इज्तिमा में पहुंचे 33 देशों के लोग
इज्तिमा कमेटी के मीडिया को-ऑर्डिनेटर डॉ. उमर हफीज ने बताया कि इस साल इज्तिमा में 33 देशों से 433 मेहमान आए हैं। इन्हें हाई सिक्योरिटी एरिया में ठहराया गया। विदेशों से आई इन जमातों के लिए तीन लेवल पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने आगे बताया, 3 लेवल की सिक्योरिटी में हर लेवल पर 50-50 वॉलंटियर्स तैनात रहे। इनकी ड्यूटी 8-8 घंटे की रही।
5 बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक इज्तिमा
भोपाल का आलमी तब्लीगी इज्तिमा (Global Tablighi Ijtema) दुनिया के 5 सबसे बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक माना जाता है। दुनियाभर से इसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। दुनिया में केवल 3 देशों भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में इसका आयोजन होता है।
देशभर के उलेमा हुए शामिल
चार दिन के इस आयोजन के दौरान देशभर से उलेमाओं (Ulemas) ने तकरीरें कीं, जिनमें उन्होंने धर्म, भाईचारे और अच्छे आचरण की बातें साझा कीं। मौलाना सआद साहब कांधालवी (Maulana Saad Kandhalvi) ने दुआ के बाद जमातियों (Jamaatis) को दीन (religion) के रास्ते पर चलने की हिदायत दी।
समापन के बाद रवानगी का सिलसिला
इज्तिमा के समापन के बाद, प्रशासन और वॉलेन्टियर्स (Volunteers) ने यातायात व्यवस्थाओं को बनाए रखा। जहां एक ओर लाखों लोग वापस लौटने लगे, वहीं दूसरी ओर चार माह और चालीस दिन की जमातों के लिए भी कुछ लोग निकल पड़े। प्रशासन ने पार्किंग और यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समाजजनों का आभार और सहयोग
इज्तिमा आयोजन को सफल बनाने में प्रशासन और विभिन्न संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान था। इज्तिमा इंतेजामिया कमेटी (Ijtema Intezamia Committee) ने सभी सहयोगियों का आभार जताया और आयोजन के दौरान मदद करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का धन्यवाद किया।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें