/sootr/media/media_files/2025/09/07/bhopal-aiims-surgury-2025-09-07-07-53-51.jpg)
एम्स भोपाल के डॉक्टरों ने 24 साल की युवती का टूटा जबड़ा ठीक किया। साथ ही, उसमें 13 नए दांत लगाए। खास बात यह थी कि नया जबड़ा युवती की पैर की हड्डी से बनाया गया। यह सर्जरी मध्य भारत में पहली बार की गई थी।
युवती लंबे समय से मुंह में सूजन और पस बनने की समस्या से परेशान थी। जांच से पता चला कि उसे बिनाइन ओडोन्टोजेनिक ट्यूमर था। साथ ही, 12 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बड़ा हो गया था। यदि ऑपरेशन जल्दी नहीं किया जाता, तो उसकी हालत और खराब हो सकती थी।
कितना अहम है यह सर्जरी
एम्स भोपाल के डॉ. अंशुल राय की टीम ने मिलकर एक जटिल सर्जरी की। उनकी टीम में डॉ. बाबूलाल, डॉ. जेनिश, डॉ. सुदीप, डॉ. फरहान, डॉ. प्रधा और डॉ. दीपा शामिल थे। डॉक्टरों के अनुसार, यह सर्जरी केवल शारीरिक रूप से बदलाव नहीं लाई, बल्कि युवती को मानसिक और सामाजिक रूप से भी नया जीवन मिला। पहले वह अपने चेहरे के बिगड़ने के कारण लोगों से मिलने से बचती थी और अकेले रहती थी। अब वह आत्मविश्वास के साथ बातचीत करती है और खुशहाल जीवन जी रही है।
भोपाल एम्स वाली खबर पर एक नजर
|
सर्जरी का पहला चरण
सर्जरी के पहले चरण में डॉक्टरों को युवती का पूरा निचला जबड़ा निकालना पड़ा। ट्यूमर ने उसकी हड्डी को खराब कर दिया था। इससे जबड़े की संरचना पूरी तरह से बिगड़ गई थी। इसके साथ ही युवती के 13 दांत भी निकालने पड़े। जबड़ा न होने के कारण उसका चेहरा खराब हो गया था। उसे खाने-पीने में भी दिक्कत हो रही थी। इस कारण वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गई।
पैर की हड्डी से बनाया गया नया जबड़ा
दूसरे चरण में डॉक्टरों ने युवती के पैर की हड्डी से नया जबड़ा बनाया। साथ ही, उसमें 9 डेंटल इम्प्लांट लगाए। यह बहुत ही मुश्किल प्रक्रिया थी, क्योंकि नए जबड़े को चेहरे के हिसाब से सही बनाना और उसे मजबूती से जोड़ना आसान काम नहीं था। इस दौरान मरीज को मानसिक रूप से मदद देने के लिए लगातार काउंसलिंग भी की गई।
करीब छह महीने बाद, युवती की पैर की हड्डी पूरी तरह से नए जबड़े से जुड़ गई। फिर डॉक्टरों ने तीसरी चरण में सर्जरी के जरिए नए जबड़े में 13 दांत लगाए। इसके बाद युवती का चेहरा पहले जैसा हो गया।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
भोपाल एम्स न्यूज | भोपाल एम्स हॉस्पिटल | MP News | कैंसर सर्जरी