/sootr/media/media_files/2025/06/09/D03ONhYurJAhwOmXJ6D8.jpg)
MP News: भोपाल से राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर दर्शन को गए तीन साल के बच्चे के मंदिर परिसर से गायब होने की घटना ने सभी को चौंका दिया है। बच्चा अपनी मां और नानी के साथ गया था। भोपाल के पुष्पा नगर निवासी अजय कुमार जाटव का परिवार एकादशी पर खाटू श्यामजी दर्शन (Khatu Shyam Ji Visit) के लिए रवाना हुआ। तीन वर्षीय रक्षम, मां और नानी जयपुर स्टेशन पहुंचे, जहां एक अजनबी युवक से मुलाकात हुई। युवक ने खुद को खाटू श्याम जा रहा बताकर उनके साथ हो लिया।
मंदिर परिसर में रची गई साजिश
खाटू श्यामजी मंदिर पहुंचने के बाद युवक ने भीड़ का बहाना बनाया और बच्चे को अपने पास रखकर मां और नानी को दर्शन करने भेज दिया। जब महिलाएं लौटीं तो न बच्चा था, न युवक।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी
पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में युवक बच्चे को एक दुकान पर ले जाकर फ्रूटी पिलाता नजर आया। आरोपी थाने के आसपास भी घूमता हुआ दिखा, फिर गायब हो गया।
जारी है तलाश
एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देशन में कई टीमें गठित की गई हैं। राजस्थान पुलिस का आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। जयपुर पुलिस को भी फुटेज भेजी गई है, जिससे आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी हो सके। पुलिस ने आम नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
ये भी पढ़ें;
इंदौर में गुटखा किंग किशोर वाधवानी ने लगाई पुलिस से गुहार, मेरे साथ मारपीट हुई अपहरण की कोशिश
पिता अजय कुमार पहुंचे खाटू
बच्चे के पिता अजय कुमार भोपाल में मिस्त्री का काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वह सीकर पहुंचे। रक्षम उनकी इकलौती संतान है। परिवार सदमे में है और थाने में डटे हुए हैं।
बच्चे के ग़ायब होने की घटना धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े करती है। पुलिस की सक्रियता के बावजूद, बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। आमजन से अपील है कि संदिग्धों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक