BULk ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

डिजिटल युग में साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला भोपाल से सामने आया है, जहां लिंक भेजकर BULk ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने के नाम पर 86 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Bhopal BULk trading fraud case three accused arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. आज के डिजिटल युग में साइबर क्राइम (cyber crime) पर लगाम लगाना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी साइबर ठग सक्रिय बने हुए हैं। डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ने के साथ ही साइबर ठग भी नई-नई तकनीक से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है जहां BULk ट्रेडिंग में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानें पूरा मामला

पूरा मामला BULk ट्रेडिंग (थोक व्यापार) में निवेश कराकर ठगी से जुड़ा हुआ है। ठगों ने मोतीलाल ओसवाल पीएमएस एप की लिंक भेजकर निवेश के नाम पर 86 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर फर्जी खातों में ट्रांजेक्शन कराए गए। इन शातिर ठगों ने फरियादी को मोटी रकम कमाने का लालच दिया फिर अलग-अलग तरीके से पैसे लिए गए। साथ ही फरियादी को इसकी फर्जी रसीद ई- मेल द्वारा भेजी गई।

नकली दस्तावेज से खोले बैंक खाते

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी फर्जी कंपनी के नाम पर बैंक में व्यवसायिक खाता ओपन कराते थे। ये ठग नकली दस्तावेज का इस्तेमाल करके व्यवसायिक खाता अकाउंट ओपन कराए जाते थे। ये लोग खाताधारक से खरीदे हुए अकाउंट पर मोटा कमीशन लेकर ठगी के लिए टेलीग्राम एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने को उपलब्ध कराते है। इसके बाद ट्रांजेक्शन के हिसाब से कमीशन लिया जाता था। आरोपियों ने फर्जी खातों में अब तक 15 करोड का ट्रांजेक्शन किया था।

मामले में फरियादी की शिकायत पर भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिनाल रेसिडेंसी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज भोपाल क्राइम ब्रांच भोपाल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई Cyber ​​crime Bhopal Crime Branch भोपाल क्राइम न्यूज साइबर क्राइम मोतीलाल ओसवाल पीएमएस एप BULk ट्रेडिंग के नाम पर ठगी BULk ट्रेडिंग थोक व्यापार के नाम पर धोखाधड़ी BULk trading fraud case