BHOPAL. आज के डिजिटल युग में साइबर क्राइम (cyber crime) पर लगाम लगाना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी साइबर ठग सक्रिय बने हुए हैं। डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ने के साथ ही साइबर ठग भी नई-नई तकनीक से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है जहां BULk ट्रेडिंग में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानें पूरा मामला
पूरा मामला BULk ट्रेडिंग (थोक व्यापार) में निवेश कराकर ठगी से जुड़ा हुआ है। ठगों ने मोतीलाल ओसवाल पीएमएस एप की लिंक भेजकर निवेश के नाम पर 86 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर फर्जी खातों में ट्रांजेक्शन कराए गए। इन शातिर ठगों ने फरियादी को मोटी रकम कमाने का लालच दिया फिर अलग-अलग तरीके से पैसे लिए गए। साथ ही फरियादी को इसकी फर्जी रसीद ई- मेल द्वारा भेजी गई।
नकली दस्तावेज से खोले बैंक खाते
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी फर्जी कंपनी के नाम पर बैंक में व्यवसायिक खाता ओपन कराते थे। ये ठग नकली दस्तावेज का इस्तेमाल करके व्यवसायिक खाता अकाउंट ओपन कराए जाते थे। ये लोग खाताधारक से खरीदे हुए अकाउंट पर मोटा कमीशन लेकर ठगी के लिए टेलीग्राम एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने को उपलब्ध कराते है। इसके बाद ट्रांजेक्शन के हिसाब से कमीशन लिया जाता था। आरोपियों ने फर्जी खातों में अब तक 15 करोड का ट्रांजेक्शन किया था।
मामले में फरियादी की शिकायत पर भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिनाल रेसिडेंसी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक